
सरकार ने जीएसटी से रखी आत्मनिर्भर भारत की नींव-हेमा मालिनी
सरकार ने जीएसटी से रखी आत्मनिर्भर भारत की नींव-हेमा मालिनी
-वर्ष 2000 से 2014 तक अव्यवस्थित और व्यापार विरोधी रही थी कर व्यवस्था
मथुरा। भारतीय जनता पार्टी जिला एवं महानगर द्वारा पुष्पांजलि स्थित भाजपा कार्यालय में सांसद हेमा मालिनी, जिलाध्यक्ष निर्भय पांडे तथा महानगर अध्यक्ष राजू यादव ने संयुक्त रूप से जीएसटी को लेकर विचार व्यक्त किए, सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि वर्ष 2000 से 2014 तक की पूर्ववर्ती सरकारों में कर व्यवस्था पूरी तरह अव्यवस्थित और व्यापार विरोधी रही, अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग कर व्यवस्था होने से व्यापारी टैक्स पर टैक्स की मार झेलते रहे जिससे उद्योग जगत हतोत्साहित हुआ और अर्थ व्यवस्था ठहराव की ओर बढ़ी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए एक जुलाई 2017 से पूरे देश में ‘वन नेशन, वन टैक्स’ यानी जीएसटी लागू किया, इसके लागू होने से न केवल व्यापार जगत को राहत मिली बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी नई गति प्राप्त हुई। सांसद ने कहा कि जीएसटी ने कर प्रणाली को पारदर्शी और ईमानदार बनाया है। अब हर व्यापारी को सुविधा है कि वह एक ही पोर्टल पर टैक्स जमा कर सके, ई वे बिल व्यवस्था से माल परिवहन सरल हुआ और राज्यों की सीमाओं पर लगने वाले अनावश्यक शुल्क समाप्त हो गए, हेमा मालिनी ने आगे कहा कि आज देश का हर राज्य इस व्यवस्था का लाभ उठा रहा है और राजस्व संग्रह में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज हुई है। छोटे व्यापारियों को राहत देने के लिए कंपोज़िशन स्कीम जैसी योजनाएँ लाई गईं, जिससे लघु उद्योग, दुकानदार और मध्यम वर्गीय व्यापारी भी लाभान्वित हो रहे हैं।
जिलाध्यक्ष निर्भय पांडे ने कहा कि 2000 से 2014 तक की सरकारें केवल चर्चा और वादों तक सीमित रहीं, जबकि 2014 से 2025 तक भाजपा सरकार ने ठोस निर्णय लेकर जीएसटी लागू किया और आत्मनिर्भर भारत की नींव रखी, मथुरा के व्यापारियों और नागरिकों के लिए यह व्यवस्था अत्यंत लाभकारी साबित हुई है और आज देश की अर्थव्यवस्था नई ऊंचाइयों पर पहुंच रही है, पूर्व मंत्री रविकांत गर्ग, पूर्व महानगर अध्यक्ष चेतन स्वरूप पाराशर, पूर्व ब्लाक प्रमुख पन्नालाल गौतम, मंत्री कुंज बिहारी चतुर्वेदी, जिला प्रभारी श्याम चतुर्वेदी महानगर मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा चंद्रपाल कुंतल, ज्ञानेंद्र राणा, ललित गौतम, प्रणय पाराशर, नितिन चतुर्वेदी, पार्षद अंकुर गुर्जर, अमन ठाकुर, विनीत शर्मा, अमित पाठक, जनार्दन शर्मा, धर्मेश नौहवार, बृजेश अहेरिया, कमला प्रसाद शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।