
दुर्गा पूजा समिति करेगी धार्मिक आयोजन
दुर्गा पूजा समिति करेगी धार्मिक आयोजन
मथुरा । दुर्गा पूजा समिति लाल दरवाजा द्वारा विगत 34 वर्षों से लगातार दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है, इस वर्ष भी दुर्गा पूजा का कार्यक्रम केदार धाम रिसॉर्ट में बड़े हर्ष उल्लास के साथ किया जा रहा है जिसमें सप्तमी को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे ।
धु्रव शर्मा और स्वर्ण श्री भजन गायक तथा अष्टमी वाले दिन शालिनी शर्मा इवेंट एवं नवमी को सांस्कृतिक तथा रंगारंग कार्यक्रम रहेंगे, दोपहर के समय भोग व्यवस्था प्रसादी की व्यवस्था रहती है, इस वर्ष अध्यक्ष बृज गोपाल साहा को बनाया गया है, महासचिव कन्हैया दास ने बताया कि विजयदशमी वाले दिन विसर्जन शोभा यात्रा चौक बाजार होते हुए भरतपुर गेट से गोकुल बैराज को प्रस्थान करेगी ।