
डॉ0 गोपेश ठाकुर महानगर अध्यक्ष तो सर्वेंद्र जसावत बने महानगर मंत्री
डॉ0 गोपेश ठाकुर महानगर अध्यक्ष तो सर्वेंद्र जसावत बने महानगर मंत्री
-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अभ्यास वर्ग में घोषित की कार्यसमिति
मथुरा । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिले का दो दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग श्रीकृष्ण चंद गांधी इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ जिसमें आगामी सत्र हेतु नवीन जिला, तहसील एवं महानगर कार्यकारिणी का गठन हुआ, विद्यार्थी परिषद मथुरा महानगर की नवीन कार्यकारिणी में डॉ0 गोपेश ठाकुर महानगर अध्यक्ष और सर्वेंद्र जसावत महानगर मंत्री बने हैं ।
महानगर इकाई में डॉ0 जसवंत सिंह, जितेंद्र चौधरी, राकेश पचौरी उपाध्यक्ष, उमंग अग्रवाल, कपिल उपाध्याय, दीपक शर्मा, राजा सिसोदिया, अमन पांडे, तान्या बारोलिया सहमंत्री, तुषार कटारा सोशल मीडिया संयोजक एवं सुमित लालवानी मीडिया संयोजक, अतुल शर्मा एसएफडी संयोजक, शुभम पाल एसएफएस संयोजक, हिमांशु गौड़ खेलो भारत संयोजक, हिमांशी सक्सेना राष्ट्रीय कलामंच संयोजक, सक्षम तिवारी, महेश कुमार, सोनम त्रिपाठी, निशा सैनी और हीरोलाल वर्मा सदस्य बने।
जिला कार्यकारिणी में अनंत चौधरी जिला एसएफडी संयोजक, अमित सारस्वत जिला एग्रोविजन संयोजक, निशांत ठाकुर जिला मीडिया संयोजक, विष्णु उपाध्याय जिला एसएफएस संयोजक, प्रेरणा शर्मा जिला राष्ट्रीय कलामंच संयोजक और राज पांडे जिला खेलो भारत संयोजक बने, शिवम भारद्वाज छाता तहसील, विष्णु उपाध्याय गोवर्धन तहसील, मयंक सोलंकी महावन तहसील, कुशपाल मथुरा-सदर तहसील और दीपक शर्मा मांट तहसील के तहसील संयोजक बने हैं ।