
अब माफियाओं की चंगुल में आया आलू, कर दिया खेल
अब माफियाओं की चंगुल में आया आलू, कर दिया खेल
-खाद्य विभाग ले रही है कोल्ड स्टोर से लेकर फुटकर फडों तक टोह
मथुरा। सब्जियों का राजा भी माफिया की चपेट में आ गया है, पुराने आलू को नया बना कर दो गुनी कीमत में बेचने और करीब 20 रूपये किलो के हिसाब से अतिरिक्त लाभ कमाने के कई मामले प्रदेश में सामने आये हैं, प्रदेशभर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमें सक्रिय हो गई हैं, कोल्ड स्टोर से लेकर फुटकर विक्रेताओं के फड़ों तक आलू की टोह ली जा रही है, टीमें यह सुनिश्चित करने में लगी है कि कहीं केमिकल से नए पुराने आलू को नया बना कर तो नहीं बेचा जा रहा है।
आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने पूरे जिले में चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं, खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मंडी के अलावा कोल्ड स्टोरेज का भी निरीक्षण किया, विभागीय टीम ने प्रेम कोल्ड स्टोरेज सादाबाद रोड बलदेव, शीतल कोल्ड स्टोरेज मांट रोड नौहझील,हीरामणि कोल्ड स्टोरेज नौहझील, राकेश सेठ कोल्ड स्टोरेज नौहझील के अलावा श्री बलदेव जी कोल्ड स्टोरेज बलदेव में रखे आलू को चौक किया।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया मथुरा में कहीं भी रंगीन आलू का न तो भंडार मिला और न ही कहीं बिकता मिला जिसके तहत मथुरा में विभाग ने मंडी और कोल्ड स्टोरेज में छापा मारा और वहां रखे आलू को चौक किया, मथुरा में भी इस तरह का आलू तो नहीं बिक रहा इसकी जांच के लिए मंडी चौराहा स्थित नवीन फल एवं सब्जी मंडी पहुंच गई। टीम ने यहां अलग अलग सब्जी विक्रेताओं के यहां जाकर आलू का परीक्षण किया, टीम ने शहर में स्थित गोविंदगढ़ मंडी का भी निरीक्षण किया, टीम ने शहर के अलावा कोसी और गोवर्धन में सब्जी मंडी में भी निरीक्षण किया ।