
भाकियू कार्यकर्ताओं ने किया किसानों के समर्थन में प्रदर्शन
भाकियू कार्यकर्ताओं ने किया किसानों के समर्थन में प्रदर्शन
-किसान नेताओं ने की मुआवजे की मांग, दी आंदोलन की चेतावनी
मथुरा । भारतीय किसान यूनियन सुनील के कार्यकर्ताओं ने मथुरा मंडी समिति पहुंचकर प्रदर्शन किया, भाकियू सुनील के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन चतुर्वेदी व किसान नेता लुकेश कुमार राही ने संयुक्त रूप से कहा कि करीब 20 करोड रुपए का धान पानी में बह गया लेकिन मंडी सचिव कुंभकरण की नींद में सो रही हैं, किसान अपना अनाज लेकर के जब मंडी आते है तो किसानों का अनाज खुले आसमान के नीचे रखा जाता है, मंडी समिति में एक भी प्लेटफार्म किसानों के लिए नहीं है।
उन्होंने कहा कि मंडी समिति के अधिकारी किसानों को टैक्स के नाम पर लुटाते हैं, सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है, मंडी समिति में किसानों का शोषण होता है, पूरी मंडी समिति में किसानों के पीने के लिए पानी भी नहीं है, मंडी समिति में किसानों के रुकने के लिए गेस्ट हाउस है जिस पर मंडी समिति के कर्मचारियों का कब्जा है, किसान अपना अनाज खुले आसमान के नीचे रखते हैं खुले आसमान के नीचे रोकना पड़ता है। संगठन ने कई बार ज्ञापन देकर पांच प्लेटफार्म खाली करने की मांग की थी लेकिन अभी तक किसानों के अनाज के लिए मंडी समिति में एक भी प्लेटफार्म खाली नहीं है। सभी प्लेटफार्म पर दबंग व्यापारियों के कब्जे हैं जिससे किसान अपना अनाज खुले आसमान के नीचे रखने को मजबूर हैं। जिन किसानों का अनाज पानी में बहा है उन किसानों को तत्काल मुआवजा दिया जाए ।
भारतीय किसान यूनियन सुनील के महानगर अध्यक्ष भरत अग्रवाल, प्रदेश महासचिव नरोत्तम लाल पाराशर, सुनील चौधरी, भगवान दास तोमर ने संयुक्त रूप से कहा कि जिन किसानों का अनाज मंडी समिति में पानी में बह गया है। उन सभी किसानों की भरपाई जिला प्रशासन को करनी चाहिए। किसान पूर्ण रूप से बर्बाद हो गया है अब किसानों को मदद की जरूरत है जिला प्रशासन सर्वे कराकर तत्काल किसानों को मुआवजा दिया जाए नहीं तो मथुरा जनपद में होगा बड़ा आंदोलन, धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से वरिष्ठ किसान नेता प्रयागनाथ चतुर्वेदी कैलाश चौधरी टीटू गोपीचंद शर्मा शिवम शर्मा भगवान दास सुनील चौधरी धर्मेंद्र पाठक राकेश शर्मा मलखान सिंह हरेंद्र सिंह आदि किसान मौजूद थे।