
लंकेश भक्त मंडल करेगा दशानन रावण की महाआरती
लंकेश भक्त मंडल करेगा दशानन रावण की महाआरती
-गुरुवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक महामंत्र का होगा जाप
मथुरा। लंकेश भक्त मंडल विजय दशमी के पर्व भगवान भोलेनाथ के प्रिय भक्त और भगवान श्री राम के आचार्य प्रकांड विद्वान त्रिकाल दर्शी महाराज दशानन के पुतला दहन का विरोध करते हुए इस कुप्रथा को बंद करने के लिए देश की सभ्य समाज से मांग करता है। लंकेश भक्त मंडल की ओर से यमुनापार स्थित महाराज दशानन मंदिर पर गुरुवार को सुबह 9 बजे महा मंत्र का जाप शुरू कराया जाएगा जो शाम 5 बजे तक चलेगा ।
महामंत्र जाप के माध्यम से भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की जाएगी कि सभ्य समाज में सदबुद्दी आए और वो प्रकांड विद्वान त्रिकाल दर्शी महाराज दशानन के पुतला को दहन करने से रोके, दोपहर साढ़े बारह बजे भगवान भोलेनाथ और महाराज दशानन की भव्य आरती की जाएगी और ग्यारह बजे भंडारे का शुभारंभ किया जाएगा। लंकेश भक्त मंडल के अध्यक्ष ओमवीर सारस्वत एडवोकेट ने बताया है कि लंकेश प्रकांड विद्वान त्रिकालदर्शी थे, ऐसे व्यक्ति का पुतला दहन करने से गाय और ब्राह्मण की हत्या के समान पाप लगता है जिससे समाज के लोगों कोई लाभ नहीं मिलता है, बल्कि प्रदूषण फैलता है और अनेक दुर्घटनाएं हो जाती हैं ।