
ब्रज के देवी मंदिर में उमड़ी भीड़, घर घर हुए हवन, कन्या लांगुरा का पूजन
ब्रज के देवी मंदिर में उमड़ी भीड़, घर घर हुए हवन, कन्या लांगुरा का पूजन
-मंदिरों में हुए धार्मिक आयोजन, प्रमुख मंदिरों पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़
मथुरा। भगवान श्रीराधा कृष्ण की ब्रज भूमि में शरदीय नवरात्रि पर महानवमी के दिन बुधवार को सभी प्रसिद्ध देवी मंदिरों में पूजा अर्चना करने के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही। पग पग पर देवी भक्त माता के जयकारे लगाते और पूजा करते नजर आये, मां के जयकारों से गुंजायमान हो उठी, मंदिरों में विधि विधान पूर्वक ब्रजवासियों ने देवी मां का पूजन करके हवन यज्ञ में पूर्ण आहूति दी और कन्या लांगुराओं को भोजन करवाया गया।
नवमी के मौके पर सांचौली देवी मंदिर, नरी सैमरी देवी मंदिर में सेवायतों ने देवी प्रतिमाओं के मनोहारी शृंगार किए गए, इनकी एक झलक पाने के लिए भक्त आतुर नजर आए, देवी मंदिरों में शाम को भजन कीर्तन व देवी की आराधना शुरू हो गई। इससे पूर्व बुधवार सुबह भक्तों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। कन्या लांगुरा को जिमा कर उन्हें दक्षिणा एवं उपहार दिया। उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खिले नजर आए।
मथुरा में महाविद्या देवी, चामुंडा, कैंट वाली काली, बगुला मुखी, कंकालीदेवी मंदिर, रंगेश्वर देवी मंदिर तथा वृंदावन में चामुंडा मंदिर, पथवारी मंदिर, शीतला मंदिर, पागल बाबा मंदिर, कृष्णकाली पीठ, कात्यायनी पीठ में सुबह से शुरू हुई भक्तों की भीड़ देर शाम तक जुटती रही, मदनमोहन मंदिर, चैतन्य फौजदार कुंज, बसंती चबूतरा, बांकेबिहारी मंदिर, बनखंडी, गोपीनाथ बाजार, ज्ञानगुदड़ी, गौरानगर कॉलोनी, कैलाश नगर समेत अनेक इलाकों में सजे माता के पंडालों में रात को देवी जागरण और रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुए। जगह जगह छप्पन भोग, फलों का बंगला, फूल बंगला सजाये गये।