राधा विंटेज के फ्लैट में लगी आग, लाखों का नुकसान
राधा विंटेज के फ्लैट में लगी आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू
-बहुमंजिला इमारतों में अग्निशमन यंत्रों की नही होती मोनिटरिंग, मानकों का नही होता पालन
-राधा विंटेज में आग की घटना को काबू में करने के यंत्रों की खुली पोल
मथुरा । शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे गोवर्धन रोड सतोहा स्थित हाईराईज मल्टीस्टोरी कॉलोनी राधा विंटेज में एक मकान में आग लग गई, आग से मकान स्वामी अरविंद सारस्वत को करीब ढाई लाख रूपये का नुकसान होने का अनुमान है, वह राधा विंटेज के फ्लैट नम्बर पी 314 में रह रहे थे, आग लगने का कारण एसी में शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है, आग लगने के बाद फायरबिग्रेड को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया ।
राधा विंटेज के लोगों में इस बात को लेकर नाराजगी देखी गई कि पूरी कॉलोनी में आग लगने की स्थिति में आग पर काबू पाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है, चार मंजिला इमारत में फायर सिस्टम तक नहीं है, दमकल के पहुंचने पर ही आग पर काबू पाया जा सका, यदि दमकल आने में और विलम्ब हो जाता तो आग की घटना और भी विकराल रूप ले सकती थी, कुछ दिन पहले हाल ही में वृंदावन स्थित 100 बैड के अस्पताल की लैब में भी आग लग गई थी, यहां भी दमकल ने पहुंचकर आग पर काबू पाया था ।
लगातार हो रहीं घटनाओं बाद भी अग्निशमन विभाग व जिला प्रशासन ऐसी हाईराइज बिल्डिंगों के मानकों की ओर ध्यान नहीं दे रहा है, गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाएं अधिकांश होती हैं, इस बात से जिला प्रशासन और अग्निशमन विभाग भी सतर्क रहता है, अभी तक गांव देहात में बिजली के तार टूटने से खेत खलिहान में आग लगने की घटनाएं हो रही थीं, खेतों से अब फसल उठ चुकी है, शहर में भी आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं, इस तरह की अधिकांश घटनाओं में शार्टसर्किट से आग लगने की ही बात सामने आती है ।