
विजयादशमी पर्व पर किया गया शस्त्रों का पूजन
विजयादशमी पर्व पर किया गया शस्त्रों का पूजन
-रावण का पुतला दहन कर मनाया बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने महानगर में निकाला पथ संचलन, जगह-जगह हुआ स्वागत
मथुरा । गुरुवार को विजयदशमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया, जगह-जगह शस्त्र पूजन के कार्यक्रम हुए, रावण का पुतला दहन कर बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व मनाया गया, महानगर में रामलीला मैदान, सदर बाजार, औरंगाबाद आदि स्थानों पर रावण का पुतला दहन किया गया, गांव देहात में भी मेला का आयोजन किया गया, रावण व कुम्भकरण के उंचे पुतलों पर भगवान राम ने तीर से प्रहार किया तो पुतले धूंधूं कर जल उठे, रावण दहन में जमकर आतिशबाजी हुई ।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विजयदशमी का उत्सव पूरे महानगर में विभिन्न शाखाओं पर मनाया, शाखाओं पर ध्वज लगने से पूर्व शस्त्रों का पूजन कर विजयादशमी उत्सव पर शक्ति की उपासना एवं शौर्य के संसाधनों का पूजन कर अपनी परंपरा का भी संवर्धन किया, उत्सव में बौद्धिक लोगों ने आज के दिन की महत्वत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 100 वर्ष पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नाम का बीज धरती रोपा गया था जो अपने अनुशासन एवं कार्य पद्धति की वजह से आज वट वृक्ष बन गया है ।
संघ ने अपने शुरुआती समय में बहुत उपहास और विरोध झेला है परन्तु अपनी साफ नियत एवं पवित्र उद्देश्य के चलते अब यह समाज के अंदर अपनी स्वीकार्यता साबित कर चुका है, संघ के कार्य और देशभक्ति पर आज हर नागरिक को अभिमान है और पूर्ण विश्वास भी है कि जब तक संघ का कार्य इस देश में है तब तक इस देश का कोई भी शक्ति कुछ नहीं बिगाड़ सकती, समापन के पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा पथ संचलन भी किया गया जिसमें स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में हाथ में दंड लिए कदम से कदम मिला कर चल रहे थे, कॉलोनियों व सड़कों पर जब संचलन निकल रहा था तो स्थानीय निवासियों ने पुष्पवर्षा कर पथ संचलन का स्वागत किया ।