
सम्राट अशोक विजयादशमी व धम्म दीक्षा पर्व पर किया कार्यक्रम
सम्राट अशोक विजयादशमी व धम्म दीक्षा पर्व पर किया कार्यक्रम
मथुरा । समता फाउंडेशन द्वारा कैंप कार्यालय कृष्णा नगर बिजली घर मथुरा पर सम्राट अशोका विजयादशमी व धम्म दीक्षा दिवस पर मानव मानव एक समान विषय पर संगोष्ठी का आयोजन बृजलाल कामरेड की अध्यक्षता में किया गया। संगोष्ठी में सर्वप्रथम मुख्य रूप से पधारे रमेश सैनी महानगर अध्यक्ष बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी समाजवादी पार्टी मथुरा ने प्रियदर्शनी चक्रवर्ती सम्राट अशोक महान के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किए ।
वक्ताओं ने सम्राट अशोक द्वारा एवं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के द्वारा मानवीय मूल्य से परिपूर्ण धम्म दीक्षा लिए जाने के कारण आज के दिन को अशोक विजयदशमी एवं धम्म दीक्षा दिवस के रूप में जाना जाता है, इस मौके पर रमेश सैनी एवं अभिषेक यादव महानगर महासचिव ने संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए कहा सम्राट अशोक के सपनों का भारत जिसमें मानव मानव एक समान था का निर्माण मानवीय मूल्यों के संरक्षण के साथ सशक्त भारत का निर्माण किया जा सकता है ।
समता फाउंडेशन के अध्यक्ष लुकेश कुमार राही ने कहा वर्तमान भारत को एक सूत्र में पिरोने के लिए मानवीय मूल्य एवं संविधान द्वारा प्रदत्त नियमों का पालन आवश्यक है। संगोष्ठी में विचार व्यक्त करने वाले वक्ताओं में बृजलाल कामरेड नटवरलाल, राजू ,रमेश सैनी, साबिर खान, सौदान पेंटर, संदेश कुमार केन, आकाश बाबू, सरदार महेंद्र सिंह, विकास बाबू, अभिषेक यादव , अजय कुमार, विवेक कुमार एवं छात्र नेता नरेश कुमार लुकेश कुमार राही आदि मौजूद रहे।