
भाजपा नेता के भतीजे की आपसी टशन में हुई हत्या
भाजपा नेता के भतीजे की आपसी टशन में हुई हत्या
-करोडों की बिकी थी जमीन, विदेशी कार में चलता था बेटा तो जलते थे लोग
मथुरा । छाता थाना क्षेत्र में दशहरा मेला देख कर घर लौट रहे भाजपा कार्यकर्ता के भतीजे की गुरुवार रात साढ़े 10 बजे गोवर्धन चौराहे फ्लाई ओवर के नीचे गोली मारकर हत्या कर हत्या कर दी गई थी, उनकी मौके पर हे मृत्यु हो गई थी, घटना से क्षेत्र में हडकंप मचा है, गांव आजनौक निवासी भाजपा कार्यकर्ता सुघड सिंह के भतीजे अजीत सिंह गुरुवार शाम को दोस्तो के साथ दशहरा मेला देखने गए थे, रात साढ़े 10 बजे वह वापस घर लौट रहे थे। गोवर्धन चौराहे फ्लाई ओवर के नीचे उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई ।
मृतक अजीत के पिता ने पुलिस को बताया कि उन्होंने कुछ समय पहले करोड़ों रुपये की संपत्ति बेची थी, इसके बाद अजीत ने एक फ्रांस की गाड़ी खरीदी थी, इसी बात को लेकर गांव का एक व्यक्ति उससे जलता था, दोनों के बीच पहले भी विवाद हो चुका था लेकिन तब मामला राजीनामे से सुलझ गया था, उस व्यक्ति के अंदर जलन बरकरार बनी रही, उसको अजीत बहुत बुरा लगता था, गांव का वह व्यक्ति अक्सर अजीत से कहता था कि तू गाड़ी मेरे सामने क्यों निकालता है ।
उन्होंने बताया कि इसी रंजिश के चलते उसने अजीत को पुल के नीचे बुलाया और उसे गोली मार दी। अजीत के पिता ने चार लोगों के खिलाफ छाता थाने में तेहरीर दे दी है जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा ने बताया कि पुलिस ने पूरे मामले पर तुरंत कार्रवाई की है, अब तक करीब 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है, हत्या का मुख्य आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा, पुलिस ने कहा है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।