
भगवान श्री कृष्ण बलराम शिक्षा यात्रा मथुरा से जाएगी उज्जैन
भगवान श्री कृष्ण बलराम शिक्षा यात्रा मथुरा से जाएगी उज्जैन
-करीबन 52 सौ वर्ष बाद निकलेगी यात्रा, यूपी, राजस्थान, एमपी के लोग होंगे शामिल
मथुरा । अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासंघ के द्वारा चार अक्टूबर को शाम तीन बजे नगर के श्रीजी बाबा आश्रम से श्रीकृष्ण बलराम की शोभायात्रा धूम धाम से निकाली जाएगी, यह शोभायात्रा श्री जी बाबा आश्रम से डीगगेट, मंडी रामदास , चौक बाजार , स्वामी घाट, द्वारकाधीश मंदिर विश्राम घाट होते हुए राजा घाट पर विश्राम लेंगी।
शोभायात्रा के मुख्य संयोजक व्रज भक्त आचार्य रमाकांत गोस्वामी ने बताया कि 5200 वर्ष में पहली बार भगवान श्री कृष्णा और बलराम जी उनकी जन्म भूमि मथुरापुरी से विद्या अध्ययन के लिए महर्षि संदीपन मुनि के आश्रम उज्जैन जा रहे हैं, उनके स्वागत व दर्शन के लिए सभी सनातनी प्रेमी, धर्मस्वावलंबी, भगवान के भक्तों से आवाहन करते हैं, यात्रा में तीर्थ पुरोहित महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रयाग नाथ चतुर्वेदी एवं राष्ट्रीय महामंत्री सुरेंद्र चतुर्वेदी उज्जैन भी शामिल होंगे, शोभायात्रा सह संयोजक आचार्य लाल जी भाई शास्त्री, अमित भारद्वाज, मुरारी लाल उपाध्याय, आचार्य पंकज शास्त्री, यज्ञदत्त चतुर्वेदी शास्त्री होंगे ।