गृह मंत्री को पद्मश्री कृष्ण कन्हाई ने भेंट किया श्रीकृष्ण का चित्र
गृह मंत्री को पद्मश्री कृष्ण कन्हाई ने भेंट किया श्रीकृष्ण का चित्र
-कृष्ण कन्हाई ने गृहमंत्री अमित शाह को वृन्दावन आने का दिया न्यौता
मथुरा । ब्रज के प्रसिद्ध चित्रकार पद्मश्री कृष्ण कन्हाई ने गृहमंत्री अमित शाह को उनके आवास पर पहुंचकर भगवान श्रीकृष्ण का चित्र भेंट किया, इस दौरान उनके साथ उनके घराने की तीसरी पीढ़ी के चित्रकार और कृष्ण कन्हाई के बेटे अर्जुन कन्हाई भी मौजूद रहे, उन्होंने गुरुवार को गृहमंत्री से नॉर्थ ब्लॉक स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की और उनका पटका ओढाकर अभिनन्दन किया, भगवान कृष्ण का चित्र तथा कॉपी टेबिल बुक भी भेंट की ।
इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने उनकी तारीफ की और वृन्दावन मे बढ़ती हुई श्रद्धालुओं की भीड़ के बारे मे भी चिंता व्यक्त की, गृह मंत्री ने संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में लगे अटल जी के पोट्रेट की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा इतना जीवंत चित्र बनाने के लिये कृष्ण कन्हाई को बधाई दी, कृष्ण कन्हाई ने उनको वृन्दावन आकर श्री बांके बिहारी जी के दर्शन तथा अपनी आर्ट गैलरी का अवलोकन करने का निमंत्रण भी दिया जिसे गृह मंत्री ने स्वीकार कर शीघ्र आने का आश्वासन भी दिया ।