भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर हुआ पंचामृत महाभिषेक
भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर हुआ पंचामृत महाभिषेक
-मण्डी रामदास स्थित हनुमान मंदिर पर किया गया आयोजन
मथुरा । विष्णु अंशावतार भगवान महर्षि परशुराम के प्राकट्योत्सव के दो दिवसीय आयोजन के प्रथम दिन पर मण्डी रामदास स्थित मोहित भवन हनुमान मंदिर पर परशुराम जी के प्राचीन अष्टधातु श्रीविग्रह का पंचामृत महाभिषेक शशांक पाठक, श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति के संस्थापक पंडित अमित भारद्वाज ने संयुक्त रूप से किया, अभिषेक के उपरान्त पुष्प सेवा, सुगन्ध सेवा, वस्त्र अप्रकरण के पश्चात्, हलुवा, सत्तू व ककड़ी का भोग लगाकर कर्पूर जन्म आरती की ।
पं0 शशांक पाठक ने कहा कि हम मथुरा में भगवान परशुराम का भव्य मंदिर बनवाने के लिये संकल्पित हैं, शीघ्र ही नगर में भव्य परशुराम मंदिर बनकर तैयार होगा, पं0 अमित भारद्वाज ने कहा कि परशुराम का प्राकट्य जनकल्याण कार्यों के लिये हुआ, उनको क्षत्रिय विरोधी व क्रोधी कहना मात्र भ्रान्ति है, उनके जीवन दर्शन में उनके अनेकानेक गुण परिलक्षित होते हैं, इस दौरान हर्षवर्धन शास्त्री, हरिशंकर शास्त्री, श्याम पंडित, तरुण चोम्बाल, अर्चन पाठक आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।