
प्रेमानंद महाराज ने गले लगाकर किया गुरु शरणानंद जी का स्वागत
प्रेमानंद महाराज ने गले लगाकर किया गुरु शरणानंद जी का स्वागत
-गुरु शरणानंद महाराज से मिलने पर भावुक हो गए सन्त प्रेमानंद महाराज
वृंदावन । बुधवार को ब्रजभूमि के दो प्रमुख संतों का अद्भुत संगम देखने को मिला, प्रसिद्ध संत कार्ष्णि गुरु शरणानंद बुधवार को संत प्रेमानंद महाराज से मिलने वृंदावन स्थित केली कुंज आश्रम पहुंचे, संत प्रेमानंद महाराज ने जैसे ही अपने प्रिय गुरु स्वरूप शरणानंद महाराज को देखा, वह अपनी गद्दी छोड़कर कुटिया के द्वार तक पहुंचे और दंडवत प्रणाम किया, भावविह्वल प्रेमानंद महाराज की आंखों से अश्रुधारा बह निकली ।
गुरु शरणानंद महाराज ने उन्हें गले लगाकर आशीर्वाद दिया, प्रेमानंद महाराज ने उन्हें अपने आसन पर बिठाया और स्वयं नीचे बैठ गए, उन्होंने मंत्रोच्चारण के बीच शरणानंद महाराज के चरण पखारे और चरणों को अपने मस्तक से लगाया, इस दौरान आश्रम का वातावरण भावनाओं और भक्ति से सराबोर हो गया, गुरु शरणानंद महाराज ने भोग में केवल तुलसी पत्र मांगा, इसी बीच, प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य को लेकर फैल रही अफवाहों पर मथुरा पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि कोई भी व्यक्ति या समूह भ्रांतियां फैलाएगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।