रसिक संतो ने किया पदों का गायन, आनंदित हुए श्रद्धालु
रसिक संतो ने किया पदों का गायन, आनंदित हुए श्रद्धालु
-ब्रज संस्कृति संगीत समिति के तत्वावधान में हुआ आयोजन
मथुरा । ब्रज संस्कृति संगीत समिति के तत्वावधान में श्री हित हरिवंश महाप्रभु प्रकट उत्सव व पंडित आसुदाराम सेवा कुंज रस उत्सव के उपलक्ष में निकुंज वन सेवा कुंज में संगीत साधना का आयोजन किया गया, ब्रज रसिक जेएसआर मधुकर द्वारा रसिक संतो की पदावली के संगीत में गायन के साथ अपनी भावांजलि दी गई ।
बृहस्पतिवार को सेवा कुंज में भजन गायक जेएसआर मधुकर, भावना सखी, शशि सखी, ज्योति शर्मा, श्वेता शर्मा द्वारा हरित्रयी तथा ब्रज वृंदावन के रसिया आचार्यों की पदावली का गायन ब्रज रसिक किया गया, इस मौके पर शास्त्रीय शैली में भावपूर्ण पदों के गायन सुन श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए और आनंद विभोर होकर नाचने थिरकने लगे, बाबा किशोरीशरण महाराज, डॉ0 ओम, शशि सखी, दानबिहारी खंडेलवाल, डॉ0 गुणाकर, सिद्धार्थ, स्वामी भारत आनंद महाराज स्वामी, इंदु भूषण श्याम महाराज, जय गोपाल स्वामी आदि मौजूद रहे ।