
नौहझील क्षेत्र में बरामद हुई तस्करों से 5 करोड से अधिक की हैरोइन
नौहझील क्षेत्र में बरामद हुई तस्करों से 5 करोड से अधिक की हैरोइन
-एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट आगरा ने मादक पदार्थ की तस्करी पर कार्यवाही
मथुरा । जनपद में पांच करोड से अधिक कीमत के मादक पदार्थ की खेप बरामद की गई है, एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट आगरा ने नौहझील क्षेत्र में कार्यवाही के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से एक किलो 45 ग्राम हैरोइन पकडी जिसका अनुमानित अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य 5 करोड 9 लाख रुपये बताई जा रही है, यह लोग एक स्कूटी से इस हीरोइन को ले जा रहे थे, इनके पास से दो मोबाइल, छह एटीएम कार्ड, एक आधार कार्ड, दो मैट्रो कार्ड, 2005 रुपये नगद, नेपाल राष्ट्र के तीन नोट एवं ओमान, दुवई, यूएस, लाओस रिपव्लिक व बंग्लादेश का एक-एक नोट मिला है, पुलिस तस्करों से सुराग जुटा रही है, वहीं तस्करों का अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन तलाश रही है, इनके पास से कई देशों की मुद्रा मिलने से शक गहरा गया है ।
थाना नौहझील पुलिस व एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट आगरा की संयुक्त कार्यवाही से अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों वकार उर्फ साहिल पुत्र नईम अहमद उम्र 34 वर्ष निवासी देवीलाल नगर थाना सैक्टर 09 गुरूग्राम हरियाणा एवं फैजान पुत्र मो. ताजिम उम्र 32 वर्ष निवासी सीलमपुर थाना न्यू सीलमपुर नई दिल्ली को मोरकी इंटर कॉलेज बाजना के ग्राउण्ड के पास एक्सप्रेस वे अन्तर्गत थाना नौहझील जनपद मथुरा से गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध नौहझील थाने में धारा 8, 22, 29, 60 एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई है, कार्यवाही टीम में निरीक्षक हरवेन्द्र मिश्रा ए.एन.टी.एफ. यूनिट आगरा, थानाध्यक्ष सोनू कुमार थाना नौहझील, उप निरीक्षक गौरव शर्मा ए.एन.टी.एफ. यूनिट आगरा, एसआई अंकित कुमार थाना नौहझील आदि शामिल थे ।
पुलिस के मुताबिक अभियुक्त वकार उर्फ साहिल एवं अभियुक्त फैजान ने पूछने पर बताया कि हम लोग करीब 08-09 साल पहले गुरूग्राम में ऑटो चलाते थे। छतरपुर में मन्दिर के पीछे सुमन चौक में रहने वाले एक टी अमन नीग्रो से व्हाटसअप कॉल पर बात करते हैं। वह गली के बाहर आकर माल इन लोगों को दे जाता है जिससे उसके बताये हुये व्यक्ति के पास पहुंचा देते हैं, ये माल टी अमन नीग्रो से लेकर यहां पहुंचाने आये थे जिसे आगरा का कोई व्यक्ति लेने आने वाला था लेकिन इससे पहले पकडे गये।
पुलिस के मुताबिक वकार उर्फ साहिल व फैजान विदेशी नाइजीरियाई मूल के निवासी टी अमन नीग्रो के सम्पर्क में आकर अवैध मादक पदार्थ को होटलों, क्लब व बार आदि में नवयुवकों को नशे की लत लगाकर उनको हेरोइन बेचकर अधिक मात्रा में अवैध तरीके से धन अर्जित करते है, अभियुक्तगण द्वारा देश के कई राज्यों दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान आदि में हेरोइन मादक पदार्थ की तस्करी एवं बिक्री की जा रही है, ताज नगरी आगरा में होटलो व क्लब एवं बार हेतु भारी मात्रा में हेरोइन ले जायी जा रही थी जिसे एएनटी टीम व थाना नौहझील पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में चेकिंग के दौरान बरामद करने में सफलता प्राप्त की ।