
आत्मनिर्भर भारत : कैबिनेट मंत्री ने किया स्वदेशी मेले का भव्य शुभारंभ
आत्मनिर्भर भारत : कैबिनेट मंत्री ने किया स्वदेशी मेले का भव्य शुभारंभ
मथुरा। आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत महानगर में आयोजित स्वदेशी मेला का शुभारंभ शुक्रवार को सेठ बीएन पोद्दार कॉलेज परिसर में गरिमामय वातावरण में किया गया, उद्घाटन समारोह का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री (उच्च शिक्षा विभाग) योगेन्द्र उपाध्याय, महापौर विनोद अग्रवाल, पूर्व ऊर्जा मंत्री रविकांत गर्ग, विधायक राजेश चौधरी, विधायक पूरन प्रकाश, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्भय पांडे, महानगर अध्यक्ष हरीशंकर राजू यादव, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय कहा कि स्वदेशी केवल व्यापार नहीं बल्कि आत्मसम्मान का प्रतीक है, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान ‘वोकल फॉर लोकल’ का उद्देश्य भारतीय जनमानस को आत्मनिर्भर बनाना है। स्वदेशी मेला भारतीय परंपरा, संस्कृति और कौशल को न केवल मंच प्रदान करता है, बल्कि छोटे कारीगरों, उद्यमियों और युवाओं को आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि स्थानीय उत्पादों को अपनाएं, अपने आस पास के निर्माताओं का समर्थन करें, यही सच्ची राष्ट्र सेवा है।
भाजपा जिलाध्यक्ष निर्भय पांडे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता आत्मनिर्भर भारत के इस अभियान को जन जन तक पहुँचाने में संकल्पित है। स्वदेशी मेला सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि स्थानीय उद्योग, व्यापार और परंपरागत कौशल को सम्मान देने का माध्यम है। इसमें खादी एवं ग्रामोद्योग, माटी कला बोर्ड, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, रेशम, ग्रामीण आजीविका मिशन, सीएम युवा, ओडीओपी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान से संबंधित विभागों, हस्तशिल्पियों, कारीगरों एवं उद्यमियों द्वारा रोजगार परक योजनाओं एवं उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है। वहीं उन्होंने बताया मेला परिसर में सैकड़ों स्टॉल लगाए गए है जिनमें स्वदेशी उत्पाद, हस्तशिल्प, गृह उद्योग, महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद तथा स्थानीय नवाचारों की प्रदर्शनी लगाई गई है।