
द पाल्मस गोल्फ क्लब के बैनरतले सम्पन्न हुआ गोल्फ टूर्नामेंट
द पाल्मस गोल्फ क्लब के बैनरतले सम्पन्न हुआ गोल्फ टूर्नामेंट
लखनऊ । शनिवार को द पाल्मस गोल्फ क्लब, सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ के तत्वावधान में “Golfing Out Match – In Honour of Colonel N. B. Roka” गोल्फ टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया, प्रतियोगिता में कुल 39 खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, प्रतियोगिता के पश्चात विजेता खिलाड़ियों के परिणाम घोषित किए गए जिनमें ओपन कैटेगरी (9 होल) के विजेता वीरेंद्र श्रीवास्तव और उप विजेता कुमारी आलिया शिशोदिया एवं वेटरन कैटेगरी में विजेता हर्ष रस्तोगी और उप विजेता ब्रिगेडियर राजेश श्रीवास्तव के अलावा विशेष पुरस्कार क्लोसेस्ट टू द पिन (होल नं. 3) राजेश खन्ना तथा स्ट्रेटेस्ट ड्राइव (होल नं. 1) राज कपूर को प्रदान किया गया ।
आज के गेस्ट ऑफ ऑनर कर्नल एन0 बी0 रोका द्वारा सभी विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए गए, इस अवसर पर एस0 के0 सिंह (सेवानिवृत्त आईएएस) ने अपने प्रेरक उद्बोधन में विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी तथा प्रतिभागियों, विशिष्ट अतिथि और उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया, उन्होंने भविष्य में और अधिक उत्कृष्ट गोल्फ प्रतियोगिताओं के आयोजन का आश्वासन भी दिया, कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों ने खेल का भरपूर आनंद उठाया और गोल्फ प्रेमियों के उत्साह ने आयोजन को विशेष बना दिया ।