
अक्षत महोत्सव : "सनातन एकता पदयात्रा" आमंत्रण से होगा शुभारंभ
अक्षत महोत्सव : "सनातन एकता पदयात्रा" आमंत्रण से होगा शुभारंभ
-कार्यक्रम में लगभग 7000 से 8000 की संख्या में लोगों की होगी सहभागिता
मथुरा । ब्रज तीर्थ देवालय न्यास के द्वारा ऐतिहासिक कार्यक्रम ’अक्षत महोत्सव’ 15 अक्टूबर को सायं 3 से 6 बजे श्री श्री जी बाबा विद्यालय, गोवर्धन रोड,मथुरा में आयोजित होने जा रहा है, ब्रज तीर्थ दिवाली न्यास के अध्यक्ष रमाकांत गोस्वामी ने बताया की 7 से 16 नवंबर पर्यंत श्री बागेश्वर धाम श्री बांके बिहारी मिलन, सनातन एकता पदयात्रा दिल्ली से वृंदावन तक आयोजित की जा रही है जिसमें बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी लाखों भक्तों और सनातनियों के साथ सनातनी एकजुटता और विभिन्न उद्देश्यों को लेकर पैदल यात्रा करेंगे ।
ब्रज तीर्थ देवालय न्यास के संरक्षक ’आचार्य मृदुल कांत शास्त्री’ और महामंत्री आर के पांडे ने बताया 15 अक्टूबर का यह अक्षत महोत्सव ऐतिहासिक और अभूतपूर्व होगा जिसमें ब्रज के समस्त प्राचीन देवालयों के पूज्य सेवायत जनों, मथुरा जिले के समस्त 543 ग्राम प्रधानों तथा समस्त प्रमुख सामाजिक संस्थाओं एवं सनातनी जातिगत संगठनों के प्रतिनिधियों को पूज्य श्री बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री अपने हाथों से पीले अक्षत सुपारी तथा यात्रा के आमंत्रण पत्रक प्रदान करेंगे जिन्हें इन सभी सेवायतों,ग्राम प्रधानों तथा सामाजिक जनों के द्वारा संपूर्ण ब्रजमंडल के घर घर में पहुंच कर यात्रा का आमंत्रण दिया जाएगा।
मुख्य व्यवस्थापक सुमंत कृष्ण शास्त्री तथा बृज सेवा फाउंडेशन के ’राहुल बंसल’ ने कहा कि कार्यक्रम में प्रवेश केवल पास द्वारा होगा जिस हेतु एमएमआई सॉफ्टवेयर कंपनी के गोवर्धन चौराहा मथुरा स्थित कार्यालय से निशुल्क रूप से प्राप्त किया जा सकता है,कार्यक्रम की व्यवस्था और स्थान को देखते हुए बिना पास के प्रवेश संभव नहीं होगा। इस कार्यक्रम में लगभग 7000 से 8000 की संख्या में लोगों की सहभागिता होगी, मीडिया प्रभारी आशीष गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक जिला पंचायत अध्यक्ष माननीय किशन चौधरी होंगे, कार्यक्रम में सहभागिता करने के इच्छुक सामाजिक और जातिगत संगठन शीघ्र संपर्क करके अपना स्थान सुनिश्चित कर सकते हैं।
धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ’सौरभ गौड़’ ने कहा कि सनातन एकता पदयात्रा में प्रमुख रूप से भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के अलावा यमुना शुद्धिकरण,सामाजिक समरसता, गौ रक्षा, संपूर्ण ब्रज क्षेत्र को अंडा मांस मछली और मदिरा से मुक्त करने के साथ श्री कृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति आदि प्रमुख मुद्दों को उठाया जायेगा, आशीष गर्ग, नीरज अग्रवाल, कपिल अग्रवाल तथा तनु गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया, कार्यक्रम में मथुरा जिले के प्रमुख संत महात्मा, भागवताचार्य, तीर्थ पुरोहित, रासाचार्य तथा सामाजिक व्यक्तित्व के साथ भारी संख्या में बृजवासी उपस्थित रहेंगे, आचार्य मृदुलकांत शास्त्री, आरके पांडे, आचार्य रमाकांत गोस्वामी, राहुल बंसल, नितिन चौधरी, आशीष अग्रवाल, गौरव मेहरोत्रा, दिलीप तार वाले, तन्मय बंसल, दिनेश गर्ग, गौरव अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, नीरज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।