
यम द्वितीया पर्व को राजकीय मेला घोषित किये जाने की मांग
यम द्वितीया पर्व को राजकीय मेला घोषित किये जाने की मांग
मथुरा। श्री माथुर चतुर्वेद परिषद की पूर्व घोषित बैठक रविवार को दोपहर दो बजे चतुर्वेदी समाजवाडी पर परिषद के मुख्य संरक्षक एवं अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के मुख्य संरक्षक महेश पाठक की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें 23 अक्टूबर को होने वाले यमदुतिया पर्व जो केवल भारतवर्ष में पुण्यतीर्थ विश्राम घाट पर ही मनाया जाता है और भाई बहन का एकमात्र मंदिर भी पुण्यतीर्थ विश्राम घाट पर है इस मेले को राजकीय मेला घोषित करने की मांग पिछले कई वर्षों से चल रही है और इसको जारी रखते हुए आज पुनः प्रस्ताव पास किया गया कि जब तक सरकार इस मेले को राजकीय मेला घोषित नहीं करती माथुर चतुर्वेद परिषद अपनी मांग जारी रखेगी।
बैठक को संबोधित करते हुए श्री माथुर चतुर्वेद परिषद के मुख्य संरक्षक महेश पाठक ने कहा के यमदुतिया पर्व पर जो व्यवस्था घाटों पर परिषद द्वारा की जाती है वह सभी जारी रहेंगी। जिसमें खोया पाया कैंप एंबुलेंस की व्यवस्था तीर्थ यात्रियों को कोई असुविधा ना हो इसका पूरा पूरा ध्यान साथ इससे पूर्व जो परिषद के महामंत्री राकेश तिवारी एडवोकेट के नेतृत्व में जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया गया उसमें जो मांग की गई है उन सबको नगर निगम मथुरा व जिला प्रशासन आपस में सहयोग करके सभी कार्य पूर्ण करें जिस किसी भी तीर्थ यात्रियों को कोई असुविधा ना हो उसके बाद श्री पाठक ने कहा कि इस बार श्री कृष्ण महोत्सव कंस वध मिला जो 29, 30, 31 व एक नवंबर को मनाया जाएगा, उसको पूर्ण भव्यता के साथ मनाया जाएगा और उसमें आने वाले जो हमारे देश में से सभी चतुर्वेदी हैं, वह अपनी परंपरागत वेशभूषा में आएंगे और इस मेले की पूर्ण तैयारी के लिए माथुर चतुर्वेद परिषद के महामंत्री राकेश तिवारी एडवोकेट को अधिकृत किया गया ।
मीटिंग में मुख्य रूप से संरक्षक गिरधारी लाल पाठक, उमाकांत चतुर्वेदी, शिवकुमार चतुर्वेदी, पवन चतुर्वेदी बृज बिहार, संजय अल्पाइन, कमल चतुर्वेदी, संजीव चतुर्वेदी एडवोकेट, अवनीश चतुर्वेदी, द्वारकेश तिवारी, मनोज पाठक, प्रवीन चतुर्वेदी, माखनलाल पंडित, रितेश पाठक, संजय पाठक, धर्मेंद्र चतुर्वेदी, मथुरानाथ चतुर्वेदी, अमित चतुर्वेदी, गोपाल पाठक, नितिन चतुर्वेदी पटवारी, आशीष चतुर्वेदी, माखन चतुर्वेदी दुबई आदि उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन राकेश तिवारी एडवोकेट महामंत्री ने किया और कहा किसी कंस मेले को व्यवस्थित चलाने के लिए युवा समिति का गठन किया जाएगा युवा समिति की जिम्मेदारी गोपाल पाठक और सौरभ चतुर्वेदी व युवा समिति के संयोजक सहयोजक का नाम कमेटी को प्रस्तावित करेंगे और मुख्य संरक्षक की अनुमति लेकर युवा समिति का गठन स्वीकार किया जाएगा ।