
लीगल अम्बिट परिवार ने मनाई "सूचना का अधिकार दिवस" की 20वीं वर्षगांठ
लीगल अम्बिट परिवार ने मनाई "सूचना का अधिकार दिवस" की 20वीं वर्षगांठ
-राष्ट्रीय वेबिनार में “सूचना मेरा अधिकार है, पारदर्शिता मेरा संकल्प” थीम के साथ दिया नागरिक सशक्तिकरण पर जोर
जयपुर । भारत में सूचना का अधिकार अधिनियम (RTI Act, 2005) के लागू होने के 20 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में लीगल अम्बिट परिवार द्वारा रविवार को एक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया इस अवसर पर देशभर से जुड़े सैकड़ों विधिक विशेषज्ञों, RTI कार्यकर्ताओं, पत्रकारों व नागरिक समाज प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग करते हुए सूचना का अधिकार अधिनियम की उपलब्धियों और भविष्य की चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष राव धनबीर सिंह ने की, उद्बोधन में उन्होंने कहा कि “सूचना का अधिकार लोकतंत्र की आत्मा है, जब नागरिक प्रश्न पूछने लगते हैं, तब शासन जवाबदेह बनता है। लीगल अम्बिट इस अधिकार को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने का निरंतर प्रयास कर रहा है।”, सीईओ एवं फाउंडर महावीर पारीक ने संगठन की कार्ययात्रा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि “लीगल अम्बिट ने RTI जागरूकता के साथ-साथ पुलिस एक्ट, पंचायतीराज अधिनियम और मानवाधिकार जैसे विषयों पर भी व्यापक राष्ट्रीय स्तर पर कार्य किया है, हमारा उद्देश्य एक जवाबदेह और पारदर्शी भारत का निर्माण है।”
लीगल हेड सरदार तारा सिंह एडवोकेट ने RTI के व्यावहारिक उपयोग और सुरक्षा ढांचे की आवश्यकता पर जोर दिया, वहीं संस्थापक जुगल सिंगोदिया ने सूचना का अधिकार आंदोलन के ऐतिहासिक महत्व और इसके समाज पर पड़े सकारात्मक प्रभावों को विस्तार से बताया, कार्यक्रम में देशभर से जुड़े सदस्यों ने अपने-अपने राज्यों में सूचना का अधिकार के उपयोग, चुनौतियों और सफलता की कहानियाँ साझा कीं, अंत में सभी प्रतिभागियों ने “सूचना मेरा अधिकार है, पारदर्शिता मेरा संकल्प” की शपथ लेकर पारदर्शिता और सुशासन की दिशा में काम करने का संकल्प दोहराया, कार्यक्रम का संचालन लीगल अम्बिट मीडिया सेल द्वारा किया गया ।