
कर्मचारियों की 14 को होगी रामलीला मैदान में विशाल रैली
कर्मचारियों की 14 को होगी रामलीला मैदान में विशाल रैली
-देशभर से लगभग एक लाख कर्मचारियों के जुटने का किया दावा
मथुरा। इप्सेफ के नेतृत्व मे राज्य कर्मचारी सयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के तत्वधान मे कर्मचारियों की लंबित मांगो को न माने जाने पर पुरे देशभर के कर्मचारी 14 नवंबर को रामलीला मैदान मे विशाल रैली का आयोजन करेंगे जिसके लिए प्रत्येक जनपद मे बैठक कर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अधीन जुड़े सभी घटको के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग कर विशाल रैली को सफल बनाने हेतु आगे की रणनीति तैयार की ।
कर्मचारियों की पूर्व से लंबित प्रमुख मांगे जैसे आठवें वेतन आयोग का तत्काल गठन करके 1 जनवरी 2026 से लागू किया जाएपुरानी पेंशन को ही बहाल किया जाए, 50 प्रतिशत से अधिक डी ए हो जाने पर 50 प्रतिशत डीए को वेतन में मर्ज किया जाए जैसा पहले होता आया है, आउटसोर्स तथा अन्य प्रकार के संविदा ठेका आंगनबाड़ी आदि कर्मचारियों को नियमित करने की नीति बनाई जाए जिससे उन्हें जीने लायक वेतन व अन्य सभी सुविधाएं मिल सके ऐसे कर्मचारियों के परिवार की दयनीय दशा है ।
दीपावली से पूर्व बोनस का भुगतान जैसी तमाम मांगो को जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु इप्सेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्रा, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार रावत एवं महामंत्री अतुल मिश्रा की उपस्थिति मे राजकीय नेत्र परीक्षण अधिकारी संघ के वरिष्ठ प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष पी.डी.गौतम और जिला मंत्री गिर्राज सारस्वत के नेतृत्व मे जनपदीय बैठक का आयोजन एक निजी स्थान पर कर परिषद के सभी विभागीय घटको के पदाधिकारियों ने उपस्थित होकर प्रतिभाग किया।
वही जिलाध्यक्ष पीडी गौतम ने सभी से अपील कर निवेदन किया की उत्तर प्रदेश का पूर्व की भांति नाम रोशन करने के लिए भारी तादाद में जनपद से अधिक से अधिक संख्या मे कर्मचारियों को 14 नवंबर को रामलीला मैदान नई दिल्ली में प्रातः 10 बजे पहुंच कर रैली को सफल बनाने का आह्वान किया गया।वही इप्सेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्रा ने उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों के कर्मचारियों से अपील की है कि पूर्व की भांति भारी तादाद में रामलीला मैदान में पहुंचकर रैली को सफल बनाएं। इस दौरान कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतीश गौतम,डिप्लोमा फार्मा. एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष एस.पी.गौतम, राजकीय नेत्र परीक्षण अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष पीके गौतम, जिला मंत्री नवीन गौतम, आर.पी. शर्मा सहित सभी विभागीय घटको के पदाधिकारी मौजूद रहे।