
खुले पैनल बॉक्स में आ रहा था करंट, चपेट में आई श्रद्धालु
खुले पैनल बॉक्स में आ रहा था करंट, चपेट में आई श्रद्धालु
-वृन्दावन में व्याप्त है बिजली विभाग की लापरवाही, जगह-जगह खुले पड़े हैं बाक्स
मथुरा। कान्हा की नगरी में बिजली विभाग की लापरवाही उजागर हुई है, सोमवार को कैथल हरियाणा से आई महिला बनखंडी तिराहे पर खुले पड़े विद्युत पैनल बॉक्स से करंट की चपेट में आकर 60 वर्षीय श्रद्धालु मिन्द्रो देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं, करंट लगने से उनका हाथ फट गया और महिला सड़क पर गिर पड़ीं, परिजनों ने किसी तरह उनकी जान बचाई, घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया ।
श्रद्धालु महिला के भाई राजेंद्र ने विभाग पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाते हुए व्यवस्थाओं में सुधार की मांग की, लोगों का कहना है कि दीपावली पर्व पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु वृन्दावन पहुंच रहे हैं, लेकिन मंदिरों व बाजारों के पास खुले पड़े विद्युत पैनल बॉक्स किसी बड़े हादसे को न्योता दे रहे हैं। घटना के बाद जब अधिशासी अभियंता से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका सरकारी नंबर लगातार स्विच ऑफ मिला। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही सुधारात्मक कदम नहीं उठाए गए तो आंदोलन किया जाएगा।