
भाकियू चढूनी ने किया प्रदर्शन, प्रशासन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
भाकियू चढूनी ने किया प्रदर्शन, प्रशासन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
मथुरा । जनपदभर में खाद की किल्लत को लेकर भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने सहकारी बैंक पर धरना प्रदर्शन कर सरकार पर अनदेखी के गंभीर आरोप लगाए, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रतन सिंह पहलवान के नेतृत्व में शुरू हुए धरना में जब किसानों की बात को सुनने कोई अधिकारी नहीं पहुंचा तो धरना को अनिश्चितकालीन धरना में तब्दील कर दिया।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा जब तक हमारी मांग पूरे नहीं हो जाती है तब तक धरना जारी रहेगा, उन्होंने कहा किसानों को खेतों में होना चाहिए लेकिन वह खाद के लिए लाइन में लगने को मजबूर हैं, अन्नदाताओं का क्या यही सम्मान है, उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार किसानों को न तो समय पर खाद उपलब्ध करा सकी और न किसानों को उनकी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य, कॉपरेटिव सचिव दमन लाल व जिला सहकारी बैंक मैनेजर राजेश्वर कुमार ने किसानों को समझाने की कोशिश की लेकिन किसानों ने सक्षम अधिकारीयों से वार्ता की मांग रखी।
जिलाध्यक्ष संजय पाराशर ने कहा, सहकारी समिति पटलौनी, बरौली, मढ़ौरा, महावन सहित सभी समितियों के वितरण की जांच कराने की मांग की जाए जिला अध्यक्ष संजय पाराशर, प्रदेश महासचिव सतीश चंद्र ने कहा किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद की व्यवस्था की जाए। तत्काल हर सहकारी समिति में कम से कम दो गाड़ी खाद भेजा जाए। किसानों को खेत के रकवा के अनुसार खाद दिया जाए। बड़े किसानों की क्या गलती है जो उनको एक बार में खाद नहीं दिया जा रहा, बिल्ला सिंह, कुंत भोज, राधेश्याम सिकरवार, हरपाल सिंह परिहार, हीरा सिंह, प्रकाश तोमर, सोनवीर सिंह तोमर, दिनेश तोमर, राजवीर सिंह, सत्यवीर सिंह, ओमवीर सिंह, मानसिंह, तुलसीराम, बच्चू सिंह, नवल सिंह, डॉ0 सत्यवीर सिंह, नेमी सिंह, प्रेम सिंह मौजूद रहे ।