पीड़ित की तमाम शिकायतों के बावजूद फसल काट ले गए दबंग
पीड़ित की तमाम शिकायतों के बावजूद फसल काट ले गए दबंग
-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से लगाई पीडित किसान ने न्याय की गुहार
मथुरा । पीडित अधिकारियों के दफ्तरों में शिकायत करता रहा गया और दूसरा पक्ष खेत से फसल को काट ले गया, बसाऊ खादर तहसील मांट में करीब पांच बीघा में गेहूं की फसल खड़ी थी, फसल काटने को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था, पीडित किसान राजकुमार ने इसकी शिकायत एसएसपी से की है ।
पीडित किसान राजकुमार के मुताबिक उप जिलाधिकारी माट ने राजस्व टीम को जांच के आदेश दिये थे, जब जांच की सूचना दूसरे पक्ष को मिली तो वह 20 अप्रैल को रात्रि 11 बजे कंपाईन मशीन लेकर गेहूं की खड़ी फसल को काट ले गये, पीडित किसान राजकुमार ने बताया कि सूचना मेरे चैकीदार मंगल सिंह ने फोन पर दी थी, रात्रि 11 बजे करीब 15 लोग मशीन लेकर आये और मुझे बंधक बनाकर गेहूं की खड़ी फसल को काट ले गये, चौकीदार मंगल सिंह ने बताया कि इस घटना की शिकायत थाना नौहझील में की लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की ।
पीडित किसान राजकुमार ने नामजदों सहित 15 अज्ञात लोगों के नाम से एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया है, पीडित किसान ने इससे पहले थाना नौहझील को नामजद लोगों के खिलाफ एक प्रार्थना पत्र दिया था, राजकुमार दिल्ली में रहते हैं, गेहूं की फसल को जबरन कुछ लोगों ने काटना शुरू कर दिया है, मेरे खेतों पर ब्रजेश्वर महादेव का मंदिर व ब्रज गौ सेवा ट्रस्ट के नाम से गौशाला है, ब्रज गौ सेवा ट्रस्ट है खड़ी गेहूं की पकी फसल को कुछ लोग काट रहे हैं, फसल को काटे जाने को लेकर विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है, इसकी जानकारी कई दिन पहले ही पुलिस को दे दी गई थी ।