
बीएसए कॉलेज में गुंजन ने संभाला एक दिन की प्राचार्य का चार्ज
बीएसए कॉलेज में गुंजन ने संभाला एक दिन की प्राचार्य का चार्ज
मथुरा । सरकार की महिला सशक्तिकरण के के अंतर्गत संचालित मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत मंगलवार को बीएसए कॉलेज में प्राचार्य डॉ0 ललित मोहन शर्मा ने महाविद्यालय की बीएससी फिफ्थ सेमेस्टर की छात्रा गुंजन चौधरी को एक दिन के लिए प्राचार्य बनाया ।
गुंजन ने पद सम्हालते ही महाविद्यालय के छात्र छात्राओं व अभिभावकों की समस्याओं को सुना व तदोपरांत कार्यालय अधीक्षक को उनके अतिशीघ्र समाधान के निर्देश भी निर्गत किए, प्राचार्य डॉ0 ललित मोहन शर्मा ने कहा कि इस तरह के प्रयासों से समाज में एक बेहतर संदेश जाएगा और महिलाओं में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा ।
इस दौरान प्राचार्य कक्ष में डॉप एसके सिंह, डॉ0 एसके राय, डॉ0 बीके गोस्वामी, डॉ0 यूके त्रिपाठी, डॉ0 शांतनु व विभिन्न विभागों के प्रभारी व प्राध्यापक भी उपस्थित रहे, मिशन शक्ति कार्यक्रम समन्वयक डॉ0 संध्या अग्रवाल सह समन्वयक डॉ0 भावना वार्ष्णेय डॉ चंचल शर्मा डॉ अनु गर्ग ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत महाविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम गतिमान है और आज का यह प्रयास भी उसी का एक हिस्सा है, गुंजन के एक दिन का प्राचार्य बनने से विद्यार्थियों में खासकर छात्राओं में खासा उत्साह व उत्सुकता देखने को मिल रहा है ।