गिरिराज तलहटी चित्र विचित्र के स्वरों से हुई गुंजायमान
गिरिराज तलहटी चित्र विचित्र के स्वरों से हुई गुंजायमान
-श्रीराधा गोविंद बिहारी जी के 11वें वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन
-दिल्ली, नोएडा के अलावा हिमाचल से भी पहुंचे हजारों भक्त
मथुरा । गिरिराज तलहटी के लवली कृपा सेवा धाम आश्रम में श्रीराधा गोविंदबिहारी जी का 11वां वार्षिकोत्सव धार्मिक कार्यक्रमों के मध्य मनाया गया जिसमें ब्रज के भजन सम्राट चित्र विचित्र के स्वरों से निकले भजनों की प्रस्तुति से गिरिराज जी की तलहटी गूंज उठी, कार्यक्रम में शामिल श्रद्धालु संगीत धुन व भजनों की प्रस्तुति से थिरकने पर विवश हो गए, भक्तों ने खूब नृत्य किया ।
शुक्रवार रात राधाकुंड परिक्रमा मार्ग स्थित लवली कृपा धाम आश्रम में श्रीराधा गोविंदबिहारी जी का 11वें वार्षिक महोत्सव महंत रविंद्रा नंद महाराज के सानिध्य में आयोजित किया गया, गजेन्द्र सिंह दराल ने ब्रज के भजन सम्राट चित्र विचित्र की भजन संध्या कराई, भजन संध्या में चित्र विचित्र ने श्रीकृष्ण-राधा के भजनों का ऐसा जादू बिखेरा कि श्रद्धालु झूम उठे, हे लाडली सुध लीजो हमारी, हे राधारानी हे श्यामा प्यारी, कब होगी मोपे कृपा तुम्हारी, हे राधारानी हे श्यामा प्यारी..,, दर्शन होवें आस यही है, मेरे मन की प्यास यही है.. सरीखे भजनों की झड़ी लगा दी मध्य रात्रि तक चली भजन संध्या में हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटे रहे, महिला भक्त थिरकने पर विवश हो गईं और फिर खूब नृत्य किया, संत मुकुट मणि महाराज ने आगंतुक रसिक भक्तों का स्वागत किया ।