
किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
मथुरा। किसानों को डीएपी खाद की समस्या, धान की मंडियों में बिक्री की ख़ानापूर्ति व सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार आदि समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा, कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन के बाद ज्ञापन दिया, उन्होंने कहा कि फसल की बुवाई सही समय पर हो सके मंडियों में धान की खरीद व्यापक स्तर पर की जाए जिससे किसानों को अपने धान बेचने में परेशानी ना हो तथा उचित दाम मिल सकें स्मार्ट मीटर का किसानों पर थोपना कृत्रिम रूप से बड़े बिल प्रीपेड मीटर में बदलने का खतरा किसानों पर असहनीय आर्थिक बोझ है।
डीजल ट्रैक्टर पर 15 साल के बाद रोक से ट्रैक्टरों को छूट मिलकर 25 साल फिटनेस सर्टिफिकेट सहित की जाए आवारा व जंगली जानवरों से किसानों की फसलों को सुरक्षित कराया जाए। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए। कटाईदार किसान की समस्या का समाधान किया जाए तथा कृषि मजदूरों को मनरेगा में शामिल किया जाए। मथुरा नगर निगम क्षेत्र में आवारा पशु कुत्ते व बंदरों ने इंसानों पर प्राण घातक हमले किए हैं जिससे कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है, आवारा पशु व कुत्ते व बंदरों के कारण बच्चों का घर से बाहर निकलना दुर्लभ है।आवारा पशु व कुत्ते व बंदरों से मथुरा नगर निगम क्षेत्र को छुटकारा दिलाया जाए। मथुरा जनपद एक तीर्थ स्थल है तथा मथुरा जनपद में विभिन्न देशों से जनता आती है आवारा कुत्ते बंदर व आवारा पशुओं के द्वारा पर्यटकों पर भी हमले किए जाते हैं जिस कारण मथुरा जनपद की छवि पर्यटकों में खराब हो रही है ।
उत्तर प्रदेश में पेपर लीक के नाम पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बार-बार नियुक्तियां कैंसिल कराई जा रही है जिस कारण युवाओं को तथा उनके परिवारीजनों को आर्थिक व मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है युवाओं के लिए अविलंब सरकारी नौकरियां दी जाएं, ठाकुर नरेश पाल सिंह जसावत, अश्वनी शुक्ला एडवोकेट, सिम्मी बेगम, दुर्गेश बघेल युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ठाकुर साहब सिंह, गिरिराज सिंह छौंकर, चंद्रमोहन जायसवाल, विजय सिंह लोधी, राधा मोहन नंबरदार, धर्मवीर सिंह सोलंकी, रामदेव सोलंकी, राजू अब्बासी, अस्मित वर्मा एडवोकेट, जगदीश शर्मा, धर्मेंद्र सोलंकी, दुष्यंत प्रताप सिंह, सलीम अब्बासी, कलुआ ख़ाँ, हरिओम एडवोकेट शमीम अब्बासी, गुड्डू अब्बासी, गिर्राज सिंह, भीम सिंह, रमन सैनी, अशोक सैनी, कारे सैनी, सूरज सिंह, भगवान देई आदि ने भाग लिया।