
हाइवे पर आधी रात को दौड़ती कार में लगी आग
हाइवे पर आधी रात को दौड़ती कार में लगी आग
मथुरा । बरेली जयपुर हाईवे पर आधी रात को दौडती कार में अचानक आग लग गई, कार में तीन लोग सवार थे तीनों सुरक्षित बच गये लेकिन कार पूरी तरह जल गई। यह हादसा हाईवे के सिहोरा कट के पास हुआ। यहां एक रेनॉल्ट कार (नंबर यूपी 85 बी जेड 6860) में अचानक आग लग गई।
थाना जमुना पार पुलिस और दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची, फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी, कार कासगंज से मथुरा आ रही थी, इसे पाठकपुर निवासी मलिक राम खिलाड़ी चला रहे थे। कार चालक ने तुरंत कार को सड़क किनारे रोका और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके बाद आग तेजी से बढ़ी और कार पूरी तरह जल गई। थाना प्रभारी निरीक्षक विदेश कुमार ने बताया कि तीनों यात्री सुरक्षित हैं। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया गया है, पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच जारी है। स्थानीय लोगों ने चालक की सुझबूझ और तत्परता की सराहना की, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। यातायात भी जली हुई कार हटाने के बाद सुचारु कर दिया गया।