निकाय चुनाव : आप ने दिल्ली मॉडल पर मांगे वोट
निकाय चुनाव : आप ने दिल्ली मॉडल पर मांगे मतदाताओं से वोट
-आम आदमी पार्टी के महापौर प्रत्याशी प्रवीण भारद्वाज ने किया जनसम्पर्क
मथुरा । निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी अपना पूरा दमखम दिखा रही है, मथुरा वृन्दावन नगर निगम के महापौर पद के लिए आप प्रत्याशी प्रवीण भारद्वाज ने महानगर के सदर मालियान, अशोक बिहार, माली पाड़ा, अमीन कॉलोनी, यमुना बाग, पुरानी छावनी, सदर बाजार, अहीर पाड़ा, बाड़पुरा आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क कर अपने लिए वोट मांगे, उन्होंने सुबह से ही घर-घर जाकर आम आदमी पार्टी के लिए वोट मांगे और लोगों से आप द्वारा दिल्ली में किए गए कामों के बारे में भी बताया ।
महापौर प्रत्याशी प्रवीण भारद्वाज ने कहा कि मथुरा वृंदावन नगर में विगत समय में हाउस टैक्स और वाटर टैक्स को कई गुना बढ़ा दिया गया है जबकि भाजपा के सभी नेता जानते हैं कि मथुरा वृंदावन में अधिकांश आबादी गरीब है जो रोज कमा कर खाती है, उनपर हाउस और वाटर टैक्स को बढ़ाकर भाजपा ने उन परबेतहाशा बोझ बढ़ा दिया है जबकि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने दिल्ली में बिजली और पानी को गरीब जनता के लिए फ्री देने का काम किया, कहा कि यह काम मथुरा वृंदावन में भी किया जा सकता है जिसके लिए आम आदमी को संकल्प लेने की आवश्यकता है ।
उन्होंने कहा कि अब आपको काम करने वाले लोगों को वोट देना होगा और तय करना होगा कि भ्रष्ट लोगों को शहर की सरकार से दूर रखेंगे, आम आदमी पार्टी की सरकार देश के दो राज्यों दिल्ली और पंजाब में है, दोनों ही राज्यों ने गरीब लोगों को फ्री बिजली और फ्री चिकित्सा देने का काम किया है, यदि आप आम आदमी पार्टी को शहर की सत्ता देते हैं तो निश्चित रूप से शहर की तस्वीर बदल जायेगी, जनसंपर्क के दौरान लोगों ने प्रवीण भारद्वाज को माला, पटुका और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया, अजय गौतम, कैप्टन अशोक शर्मा, रामबाबू शर्मा, सुनील सैनी, चंद्रशेखर मिश्रा, सत्यप्रकाश आदि सैंकड़ों लोग मौजूद थे ।