चुनावी उड़नदस्ता टीम ने कोसीकलां में चलाया चेकिंग अभियान
चुनावी उड़नदस्ता टीम ने कोसीकलां में चलाया चेकिंग अभियान
-उड़नदस्ते की कार्यवाही से प्रत्याशियों में मचा हड़कम्प, चुनावी वाहनों को किया गया चैक
मथुरा । जनपद में निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है, प्रशासन की चुनावी गतिविधियों पर सीधी नजर बनी हुई है, सोमवार को प्रशासन के उडनदस्ते में तैनात अधिकारियों ने जगह-जगह छापामार कार्यवाही की और कोसीकलां नगर में प्रत्याशियों के घूम रहे वाहनों को भी चेक किया, उनमें मिली प्रचार सामग्री के दस्तावेज की भी जांच की जिससे निकाय चुनाव के मैदान में जमे प्रत्याशियों में सुगबुगाहट बनी रही ।
नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है, प्रशासनिक उडनदस्ते गली मोहल्लों में कडी निगरानी रख रहे हैं, सोमवार को प्रशासन के इन उड़नदस्तों की जगह-जगह हुई कार्यवाही ने शहरभर में खलबली मचा दी, कोसीकलां के घंटाघर चौराहे पर सत्तारूढ़ भाजपा के एक चुनावी वाहन को रुकवा लिया गया, उसकी जांच पड़ताल की गई, बताया जा रहा है कि वह वाहन भाजपा प्रत्याशी का था, वाहन में उड़नदस्ते को कुछ प्रचार सामग्री मिली जिसके दस्तावेज दिखाने के लिए मांगे गये हैं ।
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव प्रचार वाहन रिक्शा को रोककर उसकी परमिशन मांगी तो परमिशन में गाड़ी लिखी थी जिसके बाद उडनदस्ता ने उसे चेतावनी देकर कार्यालय भेज दिया, उडनदस्ते में शामिल अधिकारियों ने बताया कि कार्यवाही के दौरान संबंधित दस्तावेज मांगे गए हैं, यदि वह उपलब्ध नहीं होते है तो कार्यवाही अमल में लाई जायेगी, उधर कोसीकलां नगर में उडनदस्ता टीम के द्वारा जांच करने पर प्रत्याशियों में भी हड़कंप मच गया है और कई गाड़ियों को भी चोरी छिपे भागते हुए देखा गया है ।