चंदन महोत्सव : श्रीकृष्ण बलराम मंदिर में हुआ धार्मिक आयोजन
चंदन महोत्सव : श्रीकृष्ण बलराम मंदिर में हुआ धार्मिक आयोजन
-प्रख्यात वाणीकारों द्वारा रचित पदों का हुआ संगीतमय सामूहिक गायन
वृन्दावन (मथुरा) । सेवा कुंज गली स्थित श्री कृष्ण बलराम मंदिर में अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर चंदन महोत्सव का आयोजन अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ, इस अवसर पर मंदिर में विराजित श्रीठाकुर विग्रह का चंदन से अत्यंत नयनाभिराम व चित्ताकर्षक श्रृंगार किया गया, अनेकों प्रकार के फल एवं शीत पेयों आदि का भोग लगाया गया, 56 भोग निवेदित किये गये और भव्य महाआरती हुई ।
युवा साहित्यकार डॉ0 राधाकांत शर्मा और आचार्य ईश्वरचंद्र रावत ने कहा कि आज के युग में पारस्परिक ईर्ष्या, द्वेष, वैमनस्य व दुष्प्रवृत्तियों की भरमार है, इससे पहले प्रख्यात वाणीकारों द्वारा रचित चंदन श्रृंगार पदों का संगीतमय सामूहिक गायन संतों के द्वारा किया गया, रात्रि को भजन संध्या भी संपन्न हुई, ब्रज के अनेक ख्यातिनाम भजन गायकों ने श्री राधाकृष्ण की महिमा से ओतप्रोत भजनों का गायन कर सभी को भाव विभोर कर दिया, महोत्सव में भक्ति वेदांत साधु महाराज, भक्तिवेदांत दामोदर महाराज, ध्रुव गोस्वामी महाराज, प्रेम प्रदीप दास, रविकुमार शर्मा, राजू व राधानाथ दास आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये, संचालन डॉ0 गोपाल चतुर्वेदी ने किया ।