श्रीराधा दामोदर मन्दिर में हुआ परशुराम जी का प्राकट्योत्सव
श्रीराधा दामोदर मन्दिर में हुआ परशुराम जी का प्राकट्योत्सव
-अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा द्वारा किया गया आयोजन
मथुरा । वृन्दावन के सप्त देवालयों में शामिल श्री राधा दामोदर मन्दिर में अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा द्वारा भगवान विष्णु के छठे अवतार श्री परशुराम जी का प्राकट्य उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया, वेद मंत्रोच्चार के साथ भगवान परशुराम जी के चित्रपट पर माल्यार्पण पूजन एवं दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम प्रारंभ किया गया ।
महासभा के जिलाध्यक्ष दुष्यंत सारस्वत एवं महानगर अध्यक्ष श्याम कुमार शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम भगवान विष्णु के छठे अवतार है जिन्होंने अपने पराक्रम एवं तपस्या के बल से धर्म विरोधियों का संहार किया, वर्तमान समय में सभी विप्र एकजुट हो रहे हैं जो संगठित नहीं है उन्हें संगठित करने की नीति पर बल दिया, ब्रज मंडल के सुप्रसिद्ध कवि मोहन मोही ने स्वरचित कविताओं से सभी श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया ।
वृंदावन के सुप्रसिद्ध मंदिर श्री राधा दामोदर के सेवायत आचार्य करुण गोस्वामी जी को उपस्थित महानुभावों की सर्वसम्मति से वृंदावन नगर अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया, सेवायत गोस्वामी ने श्रीराधा दामोदर के इतिहास पर प्रकाश डाला एवं मंदिर का महत्व बताया, मंच संचालन सह जिला मंत्री रामकुमार शर्मा ने किया, संरक्षक देवेंद्र शर्मा, पूर्णचंद्र गोस्वामी, आचार्य दीपक गोस्वामी, प्रवीण शर्मा, दीपक कृष्ण गोस्वामी, विनोद शुक्ला, श्याम शांडिल्य, अमित गुधैनिया, कृष्ण बलराम गोस्वामी, नेहा गोस्वामी, सविता शशि शर्मा ,नंदिनी शर्मा मनोज कृष्ण शास्त्री मोहन श्याम शर्मा विष्णु उपाध्याय आदि की उपस्थिति रही ।