जनसभा : ब्रज में साकार होगा द्वापरयुगीन काल-योगी आदित्यनाथ
जनसभा : ब्रज में साकार होगा द्वापरयुगीन काल-योगी आदित्यनाथ
-भाजपा शासन में किसी के साथ भेदभाव नहीं हुआ-मुख्यमंत्री
-बीएन पोद्दार कॉलेज मैदान में आयोजित चुनावी सभा को मुख्यमंत्री ने किया सम्बोधित
मथुरा । भाजपा शासन में किसी के भी साथ भेदभाव नहीं हुआ है, किसी का भी शोषण नहीं किया गया, आज हमारे पास विकास के लिए तमाम कार्य योजना हैं, यह बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निकाय चुनाव प्रचार के दौरान शहर के सेठ बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त की, मुख्यमंत्री की सभा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था को परिवर्तित किया गया था, सभा स्थल को जाने वाले मार्गों पर वाहनों का आवागमन बैरियर लगा कर बंद कर दिया गया था, सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे ।
मथुरा में भाजपा के के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 84 कोस की परिक्रमा अयोध्या में ही नहीं ब्रज में भी होगी, ब्रज क्षेत्र के विकास में 32 हजार करोड़ की परियोजना चल रही हैं, जिस दिन यह परियोजना पूरी होंगी, उस दिन द्वापर युग का सपना साकार होगा, उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में मथुरा वृंदावन को नगर निगम बनाया, ब्रज तीर्थ विकास परिषद बनाया गया, काशी, अयोध्या, केदारनाथ और महाकाल में निर्माण कार्य चल रहा है, काशी में काशी विश्वनाथ धाम बना, अगर सब लोग सहमत हों तो बांकेबिहारी का धाम भी काशी विश्वनाथ धाम की तर्ज पर बने, टूरिज्म बढ़ रहा है, फायदा लोगों को ही हो रहा है, अराजकता किसी के साथ नहीं होगी ।
इस दौरान जनसभा में योगी आदित्यनाथ ने अपने छह साल के कार्यों को भी गिनाते हुए कहा कि 2017 से पहले पार्टी विशेष के लोग तमंचा लेकर घूमते थे, जिस यूपी में 2017 से पहले गुंडों का राज था आज वहां सब सुरक्षित हैं, व्यापारी बड़े शान से अपना व्यापार करता है जबकि आज प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश में यूपी लगातार आगे बड़ रहा है और दुनिया में भारत का झंडा ऊंचा किया जा रहा है, भारत अब किसी के सामने हाथ नही फैलाता बल्कि अब भारत लोगों की मदद करने में आगे बढ़ता है ऐसा है भारत का नाम, वहीं हमने यहां पर दूध की नगरी को देखते हुए धर्म नगरी घोषित की, फिर शराब और मांस को प्रतिबंधित करके कहा कि यह दूध की नगरी है, यहां पर यह सब नहीं चलेगा, पहले मथुरा वृंदावन में क्या होता था, लोग परेशान रहते थे ।
मथुरा में गुरुवार को आयोजित चुनावी सभा के दौरान दर्जनों अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण कर भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास व्यक्त किया, भाजपा की सदस्यता लेने वाले लोगों में रालोद नेता योगेश द्विवेदी, बसपा नेता एसके शर्मा और सपा नेता जगदीश नौहवार भाजपा सहित दर्जनों लोग शामिल थे, इस दौरान मंच पर भाजपा के नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों के सभी प्रत्याशी भी मौजूद थे, सभा में सांसद हेमामालिनी ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि भाजपा से महापौर प्रत्याशी सहित सभी प्रत्याशियों को चुनाव जिताने में मदद करें, हम सबका सौभाग्य है कि इतने कर्मठ मुख्यमंत्री हमें मिले हैं, वह विकास के लिए बेहतर काम कर रहें हैं ।