छाता पुलिस ने 22 गौवंश कराए मुक्त, एक गौ तस्कर दबोचा
छाता पुलिस ने 22 गौवंश कराए मुक्त, एक गौ तस्कर दबोचा
-गौ रक्षक दल की सूचना पर छाता पुलिस ने की कार्यवाही
-पुलिस कार्यवाही के दौरान दो गौ तस्कर भागने में रहे सफल
मथुरा । थाना छाता पुलिस ने शुक्रवार को तस्करी कर ले जाये जा रहे 22 गौवंश को मुक्त कराया है, कंटेनर में 22 गोवंश भरे हुए थे जिसमें 15 सांड 5 गोवंश जीवित थे और दो गोवंश मृत मिले हैं, पुलिस ने सभी जीवित गोवंश को छाता स्थित गौशाला में पहुंचा दिया, गौ रक्षक दल के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह के मुताबिक यह लोग भरतपुर के जंगलों से कंटेनर में गौवंशो को भरकर ला रहे थे, सूचना के आधार पर पुलिस के साथ मिलकर कंटेनर को पकड़ लिया और कंटेनर में भरे गोवंश को मुक्त कराकर गौशाला भेज दिया, एक गो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है ।
थाना छाता के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दुबे के मुताबिक पुलिस टीम दौताना पुलिस चौकी के सामने एनएच 19 पर चैकिंग कर रही थी, पुलिस की गाडी रुकते ही जावेद मलिक पुत्र नामालूम निवासी मुरादाबाद, आशू पुत्र अहसान निवासी राजूपुर थाना देववन्द सहारनपुर गाड़ी से कूदकर भाग गये, चेकिंग के दौरान एक अशोक लीलेन्ड कंटेनर में गोकशी के लिए ले जाये जा रहे 22 गौवंश को मुक्त कराया गया, अभियुक्त रविन्द्र सिंह पुत्र प्रगत सिंह निवासी भिलोवल तहसील बाबा बकाला थाना कत्थुनंगल जिला अमृतसर पंजाब को गिरफ्तार कर लिया, आरोपियों ने भरतपुर धौलपुर रोड के जंगल से गाड़ी में गाय व सांडो को भरा था, जावेद नामक युवक ने यह गाडी ताबडू छोडकर आने को कहा था, यह भी बताया गया कि तुम हिन्दू हो तुमको पुलिस परेशान नहीं करेगी हम अगर गाडी चलाकर ले जाते है तो पुलिस हम पर शक कर सकती है जिसके बाद आशू व जावेद मलिक ने इस गाड़ी मे गायों व साडो को भरकर तस्करी के लिये ताबडू लेकर जा रहे थे, पकडे गए अभियुक्त को एक चक्कर के 30 हजार रुपये मिलते हैं ।