निकाय चुनाव : कोरोना को लेकर बेपरवाह बने हैं जिम्मेदारान
निकाय चुनाव : कोरोना को लेकर बेपरवाह बने हैं जिम्मेदारान
-शुक्रवार को मिले कोरोना के सात नए पॉजिटिव केस, 12 केस हैं सक्रिय मरीज
-चुनाव प्रचार में प्रत्याशी, समर्थक और मतदाता नही कर रहे कोरोना गाइडलाइन का पालन
मथुरा । जनपदभर में निकाय चुनाव को लेकर जोर शोर से प्रचार चल रहा है, प्रत्याशी भीडभाड साथ चल रहे हैं, किसी मतदाता से गले मिल रहे हैं तो किसी के पैर छू रहे हैं, इस मेल मिलाप में कहीं भी कोरोना की बाधा दिखाई नहीं दे रही है, कोरोना को लेकर किसी को किसी तरह की फिक्र नजर नहीं आ रही है, यहां तक कि पुलिसकर्मी व प्रशासनिक अधिकारी भी मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं, वहीं दूसरी और राशन की दुकानों पर मास्क लगाकर पहुंचने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए जाने की अपील की जा रही है ।
जिले में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने का सिललिसा जारी है, मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से शुक्रवार को मिली जानकारी के मुताबिक जनपद में सात नये कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आये हैं, अब मथुरा जनपद में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 12 हो गई है, कोरोना मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है, इनके संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच कर सैंपल भेजे जा रहे हैं, लक्षणों के आधार पर उनकी सैंपलिंग कराई जा रही है, जिम्मेदारों को लापरवाही बरतते देख आम आदमी भी कोरोना को लेकर पूरी तरह से लापरवाह बना हुआ है, कंट्रोल रूम प्रभारी डा0 भूदेव सिंह के मुताबिक कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, वहीं मच्छरों के प्रकोप से निपटने के लिए फागिंग कराई जा रही है ।