निकाय चुनाव : हर ओर चुनाव प्रचार का शोर, जश्न का माहौल
निकाय चुनाव : हर ओर चुनाव प्रचार का शोर, जश्न का माहौल
-समर्थकों की भारी भरकम भीड़ के साथ प्रत्याशी कर रहे हैं चुनाव प्रचार
मथुरा । जनपद में निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार अपने चरम पर पहुंच रहा है, अभी तक डोर टू डोर चुनाव प्रचार में जुटे प्रत्याशी अब जनसमर्थन जुटाने को भारी भरकम भीड़ के साथ प्रचार को निकल पड़े हैं, वहीं रैली नुमा भीडभाड के बीच प्रत्याशी मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं, महानगर के सभी 70 वार्डों में पार्षद पद के साथ ही महापौर पद के राजनीतिक पार्टियों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी भी क्षेत्र में पहुंचने का भरकस प्रयास करने में जुटे हैं, अपने समर्थकों के जत्थे के साथ जगह-जगह मतदाताओं को लुभाते हुए नजर आ रहे हैं ।
महानगर क्षेत्र का वर्ष 2018 में विस्तार किये जाने के बाद आसपास के कई दर्जन गांव भी इस बार मेयर के लिए मतदान करेंगे, अभी तक प्रधान चुनते रहे इन गांवों के मतदाताओं को पहली बार अपना पार्षद और मेयर चुनने का मौका मिलेगा, इसी के साथ नगर पालिका और नगर पंचायतों में भी चुनावी शोर भरपूर है, महानगर की तुलना में नगर पंचायत क्षेत्रों में चुनाव को शोर कहीं ज्यादा सुनाई दे रहा है, नगर पंचायत का छोटा क्षेत्र होने के बावजूद अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों की संख्या महानगर से कम नहीं है, संगीत की धुन प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील करते चुनावी वाहन मतदाताओं का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं, गीत संगीत और कविताओं की पंक्तियों के साथ प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं, इस दौरान जगह-जगह गांव की पंचायत जैसे नजारे देखने को मिल जायेंगे ।
नगर पालिका व नगर पंचायतों में महानगर की अपेक्षा चुनाव सामग्री का कहीं ज्यादा उपयोग हो रहा है, दीवारों पर प्रत्याशियों के पोस्टर, पम्पलेट चहुँओर चस्पा दिखाई दे रहे हैं, हालांकि बिल्ले व बडे हार्डिंग कम दिखाई दे रहे हैं जबकि झंडे और दुपट्टे के साथ टोपी का चलन इस बार खूब देखने को मिल रहा है, प्रत्याशी के समर्थक सिर पर चुनाव चिन्ह वाली टोपी लगाए यहां वहां नजर आ रहे हैं, जिले में चुनावी माहौल पूरी तरह बन चुका है, कस्बा राया निवासी रूपेश कहते हैं कि चुनाव का जश्न हर ओर दिखाई दे रहा है, हार जीत किसी की भी हो लेकिन चुनाव का रंग जम गया है, कोसीकला निवासी मनोहर का कहना है कि प्रत्याशियों को तो जीत हार की चिंता होगी, मतदाताओं को तो यह चुनाव त्योहारी जश्न सा लग रहा है, हर ओर रंगत दिखाई दे रही है ।