मथुरा के खिलाड़ियों ने कराटे प्रतियोगिता में जीते पदक, दिखाई प्रतिभा
मथुरा के खिलाड़ियों ने कराटे प्रतियोगिता में जीते पदक, जिले का नाम किया रोशन
-नई दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में हुआ नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन
मथुरा । नई दिल्ली स्थित तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में नेशनल इंदौर मार्शल आर्ट गेम्स 2023 के प्रथम संस्करण का आयोजन हुआ, 28 एवं 29 अप्रैल को आयोजित इस प्रतियोगिता में 600 से अधिक खिलाडियों ने भाग लिया जिसमें कराटे के अतिरिक्त अन्य मार्शल आर्ट गेम्स लाठी, तंगमुडो, इनडोर आर्चरी, टैंगसूडो एवं क्रममागा के खिलाडी शामिल थे, राष्ट्रीय प्रतियोगिता का शुभारंभ मार्शल आर्ट गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी दीपक अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया ।
इस आयोजन में कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सचिव सेंसेई रजनी चौधरी, उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के सचिव शिहान अमित गुप्ता आदि मौजूद थे, जनपद मथुरा से 65 किलोग्राम भार वर्ग में आकाश चौधरी ने रजत पदक, 50 किलोग्राम भार वर्ग में एकलव्य ने रजत पदक तो 28 किलोग्राम में कृष्णा, 42 किलोग्राम में आर्यन एवं 22 किलोग्राम भार वर्ग में दीक्षा शर्मा को प्रमाण पत्र के साथ संतोष करना पड़ा, पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान फाइटर्स एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट द्वारा मंडी चौराहे पर किया गया, वेदप्रकाश पांडे, कोच राजीव सोनी, टीम के मेंटर तथा राष्ट्रीय रेफरी सोनू निषाद, वसुंधरा ब्लेसिंग फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ0 सुनीता, कराटे एसोसिएशन ऑफ मथुरा के उपाध्यक्ष मन्त्रवीर चौधरी आदि मौजूद थे ।