प्रधानमंत्री के मन की बात के 100वें संस्करण का हुआ सीधा प्रसारण
प्रधानमंत्री के मन की बात के 100वें संस्करण का हुआ सीधा प्रसारण
-वेटनरी कॉलेज के विज्ञान केंद्र में किया गया सीधा प्रसारण, महिलाएं भी हुईं शामिल
मथुरा । रविवार को वेटरनरी विवि के कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में प्रधानमंत्री के मन की बात के 100वें संस्करण के प्रसारण में सैकड़ों महिलाएं भी मौजूद रहीं, महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बातों को गंभीरता से सुना और सीखा, प्रधानमंत्री ने स्वयं सहायता समूह, स्वच्छता अभियान, वोकल फार लोकल, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, आत्मनिर्भर भारत, लघु उद्योग धंधों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी ।
प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम से सीख लेकर आत्मनिर्भर बने कई लोगों से फोन पर सीधे वार्ता भी की, उनके द्वारा जुटे अभियानों, रोजगार आदि के बारे में जानकारी लेकर उनका हौसला अफजाई की, सभी से ऐसे लोगों से सीख लेकर आगे बढ़ने की अपील की, प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सभी लोगों का आभार भी जताया, इस मौके पर केवीके के प्रभारी डा0 वाई0के0 शर्मा ने महिलाओं को खेतीबाडी एव स्वयं सहायता समूह से संबंधित लाभकारी जानकारी दी, उन्हे खेती एवं पशुपालन में बढावा देने के लिए कई सुझाव दिये, मृदा वैज्ञानिक डा0 रविन्द्र कुमार राजपूत ने मृदा परीक्षण की जानकारी दी, कार्यक्रम में 100 से अधिक महिलाओं सहित गोविंद कुमार गुप्ता, जयकिशन, चन्द्रप्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे ।