पानी नहीं, केवल स्तनपान" अभियान का डीएम ने किया शुभारंभ
पानी नहीं, केवल स्तनपान" अभियान का डीएम ने किया शुभारंभ
-छह माह सिर्फ स्तन पान कराएं, शिशु नहीं मां के लिए भी वरदान-जिलाधिकारी
मथुरा । जनपद में छह माह तक के शिशुओं के लिए "पानी नहीं, केवल स्तनपान" जागरूकता कार्यक्रम का आरंभ किया गया है, अभियान एक मई से 30 जून तक आयोजित किया जा रहा है जिससे सिर्फ स्तनपान की दर में वृद्धि हो सके, शिशुओं को सिर्फ मां का दूध पिलाये जाने के महत्व को पहचानते हुए सरकार ने शिशुओं के लिए छह माह तक केवल स्तनपान को बढ़ावा दिए जाने को प्राथमिकता दी है, स्तनपान कराना ना सिर्फ मां और बच्चे के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए फायदेमंद माना जाता है, स्तनपान से शिशुओं के स्वास्थ्य में सुधार तो होता ही है साथ ही दूध पिलाने वाली मां को भी बहुत फायदे होते है यह स्तन कैंसर और डिम्बग्रंथि के कैंसर जैसे जोखिम को भी कम करता है ।
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने पानी नहीं केवल स्तनपान के संदर्भ में जागरूकता के लिए बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अलावा बेसिक शिक्षा विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, पंचायती राज, स्वास्थ्य, खाद्य रसद विभाग आदि को बढ़ चढ़कर पहल को प्रेरित किया, मुख्य विकास अधिकारी ने बताया की छह माह तक केवल स्तनपान प्रसवोत्तर रक्तस्राव के जोखिम को कम करता है मां का गर्भावस्था में बढ़े हुए वजन को तेजी से कम करने में मदद करता है ।
जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिनव मिश्रा के मुताबिक अभियान के दौरान ब्लॉक स्तर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी सुपरवाइजर व आंगनवाड़ी कार्यकर्ती घर-घर जाकर तथा रैली के माध्यम से पानी नहीं केवल स्तनपान के बारे में गर्भवती धात्री तथा बड़ी बुजुर्ग महिलाओं को जानकारी देंगी जिससे परिवार के लोगों में जो भ्रांति है, उसको दूर किया जा सके कोई भी शिशु स्तनपान से वंचित नही रहें, शिशु को केवल स्तनपान कराने से उसकी सभी आवश्यकता पूरी होती हैं क्योंकि मां के दूध में पर्याप्त मात्रा में पानी होता है, मां का दूध शिशु के लिए अमृत समान है बच्चा उम्र भर कुपोषण से दूर रहता है, जिला कार्यक्रम अधिकारी और सुपरवाइजर कमलेश प्रसाद के नेतृत्व में शहर में निकाली गई, रैली में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रतिभाग किया ।