प्रशासन, ऑटो चालकों की तकरार में जनता परेशान
प्रशासन, ऑटो चालकों की तकरार में जनता परेशान
-हड़ताल के नाम पर जगह-जगह सवारियों से अभद्रता, वसूला जा रहा अधिक किराया
मथुरा । रूट निर्धारण और पंजीकरण शुल्क को लेकर जिला प्रशासन और ऑटो, ई रिक्शा चालकों के बीच कई दिन से चल रही तकरार में जनता की फिक्र किसी को नहीं है, लोग कई गुना ज्यादा किराया चुकाने पर मजबूर हैं जबकि ऑटो चालक हड़ताल की आड में मनमानी कर रहे हैं, ऑटो, ई रिक्शा चालकों का विरोध अब भय में तब्दील हो रहा है, जिला पुलिस प्रशासन की ओर से ऑटो और ई रिक्शा के रजिस्ट्रेशन के लिए सभी कागजातों को खंगाला जा रहा है, इसके बाद पंजीकरण और रूट निर्धारण किया जा रहा है ।

ऐसे में तमाम ऑटो और ई रिक्शा चालक अब बचने के उन सभी प्रयासों को कर रहे हैं जिन्हें वह कर रहे हैं, टाइम वार्ड वाहनों को रोड से हटाया जा रहा है, चालकों का वेरिफिकेशन भी किया जा रहा है, ऐसे में सवारियों पर दोहरी मार पड़ रही है, टुकड़ों में चुनिंदा ऑटो और ई रिक्शा चालक सवारियों को ढो रहे हैं और तय किराये से कई गुना ज्यादा किराया वसूल रहे हैं, शहर के अंदर और संपर्क मार्गों पर लगातार पुलिस चेकिंग कर रही है, बिना कोई पूर्व व्यवस्था किये और सवारियों की समस्याओं को ध्यान में रखे बिना शुरू की गई इस प्रक्रिया में जिला प्रशासन और ऑटो, ई रिक्शा चालक अपना पक्ष रख रहे हैं लेकिन जनता का पक्ष किसी स्तर पर नहीं सुना जा रहा है ।
वहीं दूसरी ओर आंदोलित लोग उन ऑटो चालकों पर भी दबाव बना रहे हैं और सवारियों से अभद्रता कर रहे हैं जो इस आंदोलन का हिस्सा नहीं है, उन्हें जबरन सवारी ढोने से रोका जा रहा है, कहीं भी ऐसे लोगों का उन झुंड ऑटो और ई रिक्शा को रोक लेता है जो सवारी बिठा कर ले जा रहे हैं, बीच रास्ते में सवारियों को उतारने के लिए मजबूर किया जाता है, ऐसे में तमाम लोग परेशान होते हैं, महिला, बच्चे और बुजुर्गों को ज्यादा दुश्वारी हो रही है ।







.jpeg)











