ऑटो, ई रिक्शा चालकों पर सख्त हुई पुलिस
ऑटो, ई रिक्शा चालकों पर सख्त हुई पुलिस
-राया मथुरा मार्ग पर चलने वाले ऑटो, ई रिक्शा चालकों ने की हड़ताल
मथुरा । राया मथुरा मार्ग पर सवारियां लेकर चलने वाले ऑटो चालको ने राया में नगर निगम मथुरा और ट्रैफिक पुलिस की मनमानी को लेकर राया मथुरा मार्ग पर ऑटो खड़े करके हड़ताल पर रहे, इस दौरान आने जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा ।
ऑटो चालकों ने बताया कि नगर निगम मथुरा द्वारा ऑटो चालकों पर मनमाना टैक्स लगा देना और आये दिन ट्रैफिक पुलिस द्वारा आये दिन कागज पूरे होने के बावजूद भी सवारियां उतरते समय या बैठते समय चालान काट देते है जिसके विरोध में ऑटो यूनियन चालक ने आज कस्बे के गणेश बाग मैदान में अपने अपने ऑटो खड़ा कर विराध प्रदर्शन किया और एक छह सूत्रीय ज्ञापन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिया, राजू भूपेंद्र कन्हैया जीतू कृष्णा नीरज रामगोपाल भूरा लाला असगर चन्दो राकेश बन्टी मूलचंद अमित इकलाख संजय शाकिर गोलू राजेन्द्र रविन्द्र आदि ऑटो चालक प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
पुलिस ने राया में ऑटो चालकों द्वारा की गयी हड़ताल के दौरान राया मथुरा मार्ग हंगामा करते दो ऑटो चालकों को पकड़ लिया, हड़ताल के चलते कुछ ऑटो चालक सवारियां भरकर ले जा रहे थे जिसकी जानकारी होते ही कुछ ऑटो चालक हंगामा करने लगे, हंगामा की जानकारी होते ही पुलिस मोके पर पहुंच गयी इस दौरान पुलिस ने हंगामा करते हुए दो ऑटो चालकों को पकड़ लिया और थाना राया ले गयी ।







.jpeg)











