ससुराल वालों पर मारपीट और जानलेवा हमले का आरोप
ससुराल वालों पर मारपीट और जानलेवा हमले का आरोप
-दहेज उत्पीड़न का लगाया आरोप, मारपीट में पीड़िता की उंगली टूटी
मथुरा । थाना जैंत क्षेत्र के गांव परखम गुर्जर में दहेज उत्पीड़न के मामले में मारपीट व जानलेवा हमले का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, पीड़िता ने थाना जैंत पर ससुरालियों के खिलाफ तहरीर दी है, पुलिस जांच कर मुकदमा दर्ज करने में जुटी है, थाना जैंत क्षेत्र के गांव परखम गुर्जर निवासी पीड़िता हीरा पत्नी रामनिवास ने पुलिस को बताया कि उसकी और उसकी बड़ी बहन पिंकी की शादी वर्ष 2014 में क्रमशः रामनिवास और परशुराम के साथ हुई थी ।
उनका आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले उन्हें लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित और मारपीट करते आ रहे हैं। पीड़िता के अनुसार शुक्रवार रात्रि रात करीब 10 बजे उसे और उसकी बहन को उसके ससुर और सास ने लोहे की सरिया से मारा, पीड़िता का कहना है कि 2014 से लेकर अब तक उनके साथ कई बार ऐसी मारपीट हो चुकी है और हर बार झगड़े की शुरुआत दहेज की मांग को लेकर होती है।
पीड़िता की छोटी बहन जिसे 8 साल बाद उसका पति केशव ससुराल लाया है, उससे भी अब दहेज की मांग की जा रही है, हीरा के अनुसार, ससुरालियों ने धमकी दी है कि ष्अब यहाँ सोने की चेन, अंगूठी, और बाइक लेकर ही आना, नहीं तो जिंदा जलाकर नहर में फेंक देंगे। जैत थाना पुलिस पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है। पुलिस अनुसार मामला दर्ज किया जा रहा है।







.jpeg)











