डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार बाइक, पत्नी की मौत, पति घायल
डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार बाइक, पत्नी की मौत, पति घायल
मथुरा । थाना महावन क्षेत्र के जयपुर बरेली हाईवे पर शुक्रवार देर शाम तेज रफ्तार बाइक हादसे का शिकार हो गई, हादसा उस समय हुआ जब आगरा से राया की ओर जा रहे दंपत्ति की बाइक अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर बैठी महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाईवे पर बाइक तेज रफ्तार में थी, अचानक नियंत्रण बिगड़ने के कारण चालक बाइक संभाल नहीं पाया और सीधा डिवाइडर से जा टकराया। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम और स्थानीय लोगों ने घायल युवक को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। महिला का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मृतक की पहचान और परिजनों को सूचना देने की प्रक्रिया की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और नियंत्रण खोने से हादसा होने की बात सामने आई है, घटनास्थल से बाइक भी बुरी तरह हालत में मिली है, हादसे के कारण कुछ देर के लिए हाईवे पर जाम जैसी स्थिति बन गई जिसे पुलिस ने जल्द ही नियंत्रित कर यातायात सामान्य कराया, पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार के खतरे को उजागर करता है। सड़क सुरक्षा नियमों का पालन न करने और गति सीमा से अधिक चलने पर इस तरह की दुर्घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं।







.jpeg)











