मोतियाबिंद रोगियों का किया जाएगा निःशुल्क ऑपरेशन
मोतियाबिंद रोगियों का किया जाएगा निःशुल्क ऑपरेशन
मथुरा । वात्सल्य ग्राम स्थित प्रेमवती गुप्ता नेत्र चिकित्सालय के तत्वाधान में स्मृतिशेष डॉ0 वर्षा राठौर, मुंबई की स्मृति में दो दिवसीय निशुल्क मोतियाबिंद शल्य चिकित्सा शिविर का शुभारंभ साध्वी ऋतंभरा एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ0 श्याम अग्रवाल के द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ, शिविर में फर्रुखाबाद, आगरा, मैनपुरी, एटा, कासगंज, अलीगढ़, बदायूं, चंदौसी, पीलीभीत, मथुरा, वृंदावन आदि स्थानों से 300 मोतियाबिन्द रोगियों का शल्यचिकित्सा हेतु पंजीकरण किया गया ।
ऑपरेशन करते हुए डॉ0 विशाल राठौर ने कहा कि लाखों लोग चिकित्सा क्षेत्र में प्रयास करते हैं तब जाकर के कुछ लोग नेत्र सर्जन बन पाते हैं, डॉक्टर का दायित्व होता है कि वह रोगियों की सेवा समर्पण भाव से करें रोगी को अपनी चिकित्सा से पूर्ण संतुष्ट करें, नेत्र हमारे शरीर का अमूल्य अंग हैं तो नेत्र चिकित्सा भी चिकित्सा जगत कीआधुनिक चिकित्सा पद्धति की है, वात्सल्य ग्राम में अत्याधुनिक मशीनों की सुविधा उपलब्ध है, रोगियों को इनका लाभ लेना चाहिए और अपने मोतियाबिंद का ऑपरेशन के लिए वात्सल्य ग्राम आकर के इलाज करना चाहिए जो निरूशुल्क रहता है सारी सुविधा रहती हैं।
शल्य चिकित्सा हेतु नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ0 श्याम अग्रवाल के नेतृत्व में डॉ0 विशाल राठौर, डॉ0 राहुल जैन, डॉ0 मयूर अग्रवाल डा0 आरती अग्रवाल, डाँ0 अनुज बाहुवा, डॉ0 जुगल शाह, डा0 सौरभ रामुका आदि डॉक्टरों की टीम ने मुंबई से आकर नेत्र रोगियों की शल्य चिकित्सा की समाचार लिखे जाने तक सर्जरी जारी थी, इस दौरान संजय गुप्ता, अशोक सरीन, सीबी पाटोदिया, संयोजिका मीनाक्षी अग्रवाल, राजेश पाण्डेय आदि उपस्थित रहे ।







.jpeg)











