चलती कार में अचानक लगी आग, अनहोनी टली
चलती कार में अचानक लगी आग, अनहोनी टली
मथुरां । कोतवाली क्षेत्र के गांव अकबरपुर के समीप मथुरा से कोसी की ओर जा रही एक कार में शुक्रवार की देर रात अचानक आग लग गई। गनीमत यह रही समय रहते कर में सवार तीनों युवक बच गये, चौकी प्रभारी ललित कुमार ने बताया कि मथुरा से कोसीकला की तरफ जा रही एक सीएनजी गाड़ी टाटा टियागो में अज्ञात कारण से आग लग गई ।
गाड़ी में सवार वाहन स्वामी जयपाल पुत्र दुलीचंद निवासी ग्राम हथाना थाना कोसीकला व विष्णु शर्मा पुत्र नेत्रपाल शर्मा व नरेंद्र पुत्र जगदीश निवासी नौगांव थाना छाता मथुरा समय रहते गाड़ी से बाहर निकल गए, कार में सवार तीनों लोग सुरक्षित है, घटना की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने मौके पर सूचना देकर फायर ब्रिगेड को को बुलवाकर आपको शांत कराया, वाहन स्वामी जयपाल ने बताया कि मथुरा से गांव हताना जा रहे थे, बीच में शिवा ढाबे से खाना खाकर लगभग दो किलोमीटर चलने के पश्चात कर में अचानक आग लग गई ।







.jpeg)











