30 जून तक चलेगा "पानी नहीं, केवल स्तनपान अभियान"
30 जून तक चलेगा "पानी नहीं, केवल स्तनपान अभियान"
-मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बंधित विभागों को किया निर्देशित
मथुरा । मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना के मुताबिक गर्मियों में शिशुओं में केवल स्तनपान संबंधी व्यवहार सुनिश्चित करने के लिए एक मई से 30 जून तक समस्त कन्वर्जेन्स विभाग, जन प्रतिनिधियों तथा डेवलपमेंट पार्टनर के सहयोग से "पानी नहीं, केवल स्तनपान" अभियान का आयोजन किया जायेगा जिससे केवल स्तनपान की दर में वृद्धि होने के अपेक्षित परिणाम प्राप्त होने के साथ ही शिशु मृत्यु दर में भी सुधार लाया जा सके ।
उन्होंने बताया कि एक मई से 30 जून के मध्य अभियान का आयोजन निर्धारित रोस्टर के अनुसार अभियान की सफलता के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पूर्ति अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं टीएसयू श्रीमती विधि तिवारी को निर्देश दिये हैं कि उक्त अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने में अपना अपना योगदान दें ।