आगरा उत्तरी बाईपास कट की मांग को लेकर आंदोलन शुरू
आगरा उत्तरी बाईपास कट की मांग को लेकर आंदोलन शुरू
-दो भागों में बंट जायेगा क्षेत्र, टूट जायेगा संपर्क, किसानों ने लगाया आरोप
मथुरा । आगरा उत्तरी बाईपास पर कट की मांग को लेकर बल्देव क्षेत्र के कई गावों के किसान आंदोलित है, किसान संगठनों का भी अब ग्रामीणों को साथ मिलने लगा है, ग्रामीणों का कहना है कि आगरा उत्तरी बाईपास क्षेत्र के कई गांव से होकर के गुजर रहा है, वहां किसानों की बेशकीमती जमीन उत्तरी बाईपास के कारण दो भागों में बांट चुकी है जिससे किसानों को अपने खेत पर एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए अंडरपास से होकर के गुजारना पड़ेगा ।
किसानों के मुताबिक कार्यदाई संस्था द्वारा अंडरपास को भी बहुत छोटा बना रही है जिसके कारण किसानों की भूसा भरी ट्रॉली इन अंडरपास से होगा नहीं गुजर सकती है, साथ ही किसनों ने बताया कि आवागम में भी परेशानी पैदा होगी, उत्तरी बाईपास पर बलदेव कैलाश संपर्क मार्ग, बलदेव बरौली रनकता आगरा संपर्क मार्ग, बलदेव कंजौली बाया मडोरा रैपुरा जाट संपर्क मार्ग पर कट होना आवश्यक है, किसानों की भूमि दो भागों में बांट दी गई है जिसके लिए सिंचाई आदि उत्तरी बाईपास निर्माण के समय पुलिया का निर्माण होना भी आवश्यक है, किसानों के आंदोलन को देखते हुए पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया, तहसीलदार व नायब तहसीलदार महावन पहुंचे और किसानों से बात की ।