रालोद ने मनाई स्व0 चौधरी अजीत सिंह की पुण्यतिथि
रालोद ने मनाई स्व0 चौधरी अजीत सिंह की पुण्यतिथि
-राधापुरम एस्टेट स्थित जिला कार्यालय पर हुआ आयोजन
मथुरा । राष्ट्रीय लोकदल के कैम्प कार्यालय राधापुरम स्टेट पर जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह भरंगर के नेतृत्व में रालोद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री स्व0 अजित सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई, जिलाध्यक्ष ने कहा कि अजित सिंह किसानों की आवाज बुलंद करने वाले और सामाजिक एकता के प्रतीक रहे, कार्यकर्ताओं ने स्व0 चौधरी अजीत सिंह की पुण्यतिथि पर हवन यज्ञ कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इस दौरान कुंवर नरेंद्र सिंह, बाबूलाल प्रमुख, चेतन मालिक, पीतम प्रमुख, रामरसपाल सिंह पौनिया, सुरेश भगत, कैलाश चंद्र, राजेश चौधरी, अमरचंद्र मास्टर, डॉ0 सत्यभान सिंह, नीरज चाचा, ओमवीर नौहवार, बनय सिंह कुंतल, सतेंद्र प्रधान, बबलू चैधरी, संतोष राना, मनोज धनगर धीरज, एसएस चौधरी, भूरी सिंह, ठाकुर नीरज सिंह, मो0 वसीम आदि सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।